संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी आजकल हर जगह छाई हुई है. जब से यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
हीरा मंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमीन सहगल जैसी बड़ी एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं का जादू चलाया है.
वेब सीरीज में सभी एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. हालांकि शरमीन सहगल अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रॉल हो रही है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के 2 दिन के अंदर ही देशभर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ही टॉप पर आ गई. हीरामंडी को देशभर में नहीं बल्कि विदेश में भी पसंद किया जा रहा है. इस वेब सीरीज ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है हीरामंडी रिलीज होने के पहले हफ्ते में ही सबसे ज्यादा देखे जाने वाली हिंदी सीरीज बन गई है. यह 46 देश में टॉप पर चल रही है. दर्शक इस वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस वेब सीरीज के कुछ सीन से संतुष्ट नहीं है.
फिल्म का बैकग्राउंड 1945 का है. जैसा कि अक्सर देखा गया है संजय लीला भंसाली की फिल्मों में वैसे ही इस वेब सीरीज में भी बड़े-बड़े सेट, भारी भरकम पोशाके और बड़े-बड़े डायलॉग देखने को मिल रहे हैं. वेब सीरीज में जितने भी जेवरात इस्तेमाल हुए हैं वह सब असली है इस बात का खुलासा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने किया है. वेब सीरीज का म्यूजिक भी पुराने जमाने का ही है, हीरा मंडी में मुजरा आपको बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि यह बिल्कुल पुराने जमाने के हिसाब से ही कोरियोग्राफ किया हुआ है.