कटनी। 1983 में इंग्लैण्ड में हुए विश्वकप में जब भारत को दूसरी टीमों के मुकाबले काफी कमतर आंका जा रहा था, उस समय कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्वकप की ट्राफी अपने नाम की थी।
भारत को क्रिकेट विश्वकप जिताकर देश का नाम रोशन करने वाली टीम इंडिया की यादगार यात्रा पर बनी फिल्म 83 को एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक समाजसेवी दिव्यांशू मिश्रा अंशू (Divyanshu Mishra Anshu) द्वारा सिटी मॉल कटनी में देवदूत बच्चों को फिल्म दिखाकर नए साल 2022 में देशभक्ति की अलख जगाने का कार्य किया गया। मप्र कटनी निवासी दिव्यांशू अंशू मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म 83, जिसमें विश्वकप 1983 को लेकर भारत के सामने आई विभिन्न चुनौतियों एवं किस जज्बे के साथ कम संसाधनों में भारत ने सभी मजबूत टीमों को मात देकर भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाया था,उसे फिल्म के निर्देशक कबीन खान द्वारा बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है, जिसे देखकर देशप्रेम की भावना जागृत होती है।
देश को विश्व कप जिताने पर आधारित फ़िल्म “83” देखने के उपरांत सभी देवदूत बच्चों ने वन्दे मातरम् का नारा लगाया।
Congrats @RanveerOfficial & @deepikapadukone for the super hit patriotism movie. pic.twitter.com/pztpEuCapU— Divyanshu Mishra – Anshu (@AnshuNSUI) January 3, 2022
फिल्म में कपिल देव के किरदार के रूप में प्रख्यात अभिनेता रणवीर सिंह एवं उनकी पत्नी रोमी का किरदार दीपिका पादुकोण ने शानदार तरीके से निभाकर फिल्म में जान फूंकने का काम किया है। अन्य कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है। इस दौरान विक्रम खंपरिया, संजय खरे आदि जन उपस्थित रहे।
फिल्म के अंत में बच्चों ने वंदे मातरम के नारे लगाकर देशभक्ति की अलख जगाई। विदित हो कि सामजसेवा के छेत्र में विभिन्न आयोजनो के साथ दिव्यांशू द्वारा समय समय पर बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक आयोजन भी किए जाते है।