यदि कहने जाए तो यह साल याने कि 2021 कुछ मोड़ पर बुरा साल जा रहा है, पर कुछ मोड़ पर अच्छा साल जा रहा हैं। क्योंकि इस वक्त यदि हम फिल्मों कि बात करते है, तो डिजनी इंडिया ( Disney India ) ने उनकी आगामी फिल्मों कि लिस्ट दर्शकों के सामने रखी है। देख जाए तो हालही में महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) ने सिर्फ महाराष्ट्र में हि नियमों के अनुसार सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खुले करने कि इज़ाजत दि है। परंतु हॉलीवुड के साथ साथ कई बॉलीवुड फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने तैयार है।
और एसेमे हि हॉलीवुड फिल्मों के फैन्स के लिए एक बेहद खुशखबर है। क्योंकि 5 अक्टूबर को हि डिजनी इंडिया ने उनकी आजमाई फिल्मों कि लिस्ट शेयर कि है। साथ हि सबसे बड़ी बात तो यह है कि, इस लिस्ट में मार्वल मूवीज और जेम्स कैमरुन इनकी फिल्म का भी नाम लिया है। यदि आप गौर से देखते है तो आपको समझ आएगा कि ब्लेड फिल्म अगले साल रिलीज होनेवाली है। परंतु अभी तक इस फिल्म के निर्माताओं से इस बारे में कुछ कहा नहीं नई। डिजनी इंडिया कि लिस्ट में ब्लेड फिल्म अगले साल 7 अक्टूबर 2021 को रिलीज होनेवाली है। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता महरशला अली अभिनिता इन्होंने किया है।
#Xclusiv… DISNEY INDIA ANNOUNCES BIGGIES FOR 2021 – 2022…
⭐ #Eternals
⭐#DoctorStrange: #MultiverseOfMadness
⭐#Thor: #LoveAndThunder
⭐ #BlackPanther: #WakandaForever
⭐ #Avatar2
and many more…
Check the OFFICIAL POSTER with release date. #DisneyIndia pic.twitter.com/jywS0s0gvS— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2021
इसीके साथ बासम तारिक मार्वल फिल्म का निर्देशन करनेवाले छठे व्यक्ति है। उनके अलावा रयान कुलगर, क्लो झाओ, डेस्टिन क्रेटन, तायका वेट्टी और निया डेकोस्टा भी कैमरे के आगे पीछे में विविधता लाने कि कोशिश करते है। तो चलिए बिना किसी देर के हम आपसे शेयर करते है, डिजनी इंडिया के आजमाई फिल्मों कि डेट्स को।
- इस साल 2021 में रिलीज होनेवाली फिल्में –
- द लास्ट ड्यूएल – 22 अक्टूबर
- रॉन गॉन रॉन्ग – 29 अक्टूबर
- इंटर्नल – 5 नवंबर
- एनकंटो – 26 नवंबर
- वेस्ट साइड स्टोरी – 10 दिसंबर
- द किंग्स मैन – 24 दिसंबर
- अगले साल 2022 में रिलीज होनेवाली फिल्में –
- डेथ ऑन द नाइल – 11 फरवरी
- टर्निंग रेड – 11 मार्च
- डॉक्टर स्ट्रेंज – मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस – 25 मार्च
- थोर – लव एंड थंडर – 6 मई
- लाइट इअर – 17 जून
- ब्लैक पैंथर – वाकांडा फॉरेवर – 8 जुलाई
- ब्लेड – 7 अक्टूबर
- द मार्वल्स – 11 नवंबर
- अवतार 2 – 16 दिसंबर
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।