परिचय
सागर जोशी का जन्म 28 नवंबर 1993 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव पितामपुरा से पूरी की. स्नातक की पढ़ाई के लिए उन्होंने बी.सी.ए(बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) विषय चुना. बाद में उन्होंने कोटा विश्वविद्यालय से मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज से स्नातकोत्तर की शिक्षा ली. अपनी शिक्षा के दौरान ही सागर जोशी ने कोटा विश्वविद्यालय से छात्र संघ महासचिव का चुनाव लड़ा और वे 2016-17 मैं विश्वविद्यालय के महासचिव भी रहे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के लिए “विजयी भव:” नामक एक पत्रिका भी प्रारंभ की.
अपने जीवन में कुछ कलात्मक कार्य करने की प्रेरणा के कारण सागर जोशी ने पहले दिल्ली में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत फिल्म कास्टिंग और एग्जीक्यूटिव प्रोडक्शन जैसे कार्य किए. उसके बाद उन्होंने मुंबई में रमा धनराज प्रोडक्शन के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई. लिखने और नए विचारों को दर्शाने की इच्छा उन्हें शुरू से थी. इस कारण उन्होंने फिल्म राइटिंग और डायरेक्शन जैसे विषयों पर मुंबई में अध्ययन किया. 2 साल तक वे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मुंबई में कार्य करते रहें. हाल ही में उन्होंने “चाल गजब है” नाम से एक गाने का डायरेक्शन किया जोकि ज़ी म्यूजिक द्वारा रिलीज हुआ. यह प्रोजेक्ट देवनारायण प्रोडक्शन के बैनर तले बना जिसके प्रोडूसर लक्ष्मण सिंह राजपूत मुख्य अभिनय जन्नत जुबेर रहमानी, शिवम रॉय प्रभाकर तथा सिंगर पावनी पांडे और प्रिंस यादव रहे.
मीडिया हिंदुस्तान से बातचीत में डायरेक्टर सागर जोशी ने बताया कि वह आगे भी अच्छे प्रोजेक्ट करना चाहेंगे. गिनती में प्रोजेक्ट चाहे कम हो लेकिन अच्छे हो. फिल्म इंडस्ट्री में वे अपना आदर्श डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को मानते हैं.