माउंट आबू ब्रांड प्रमोटर Dilip Patel Sirohi ने आबू की खूबसूरत वादियों में पैदल ट्रैकिंग कर विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर धीरज माली के साथ यहाँ के वनों में पैदल घूमकर यहाँ की वनस्पतियों, वन्यजीवों और आबू के धार्मिक महत्त्व के बारे में जानकारी ली। ब्रांड प्रमोटर Dilip Patel Sirohi द्वारा माउंट आबू में ईको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। पटेल ने बताया कि आबू की इन खूबसूरत वादियों में ट्रैकिंग के माध्यम से प्रकृति को काफी करीब से निहार सकते है, यहाँ की शुद्ध आबोहवा में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह है। जिसमें सुकून है, शांति है और प्रकृति को करीब से समझने का एक बेहतरीन तरीका है।
पटेल ने बताया प्राचीनकाल से ही माउंट आबू बड़े बड़े तपस्वियों और ऋषि मुनियों की पसंदीदा भूमि रही है। आज भी माउंट आबू की शुद्ध वायु और यहाँ के झरनों से आने वाला पानी तन और मन दोनों में सकारात्मकता का संचार करता है। यहाँ आने वाले अधिकतर पर्यटक नक्की झील, गुरुशिखर, देलवाड़ा आदि प्रमुख जगहों को ही जानते है और वहां जाते है लेकिन ट्रैकिंग की जानकारी उन्हें नहीं है। मैं माउंट आबू का ब्रांड प्रमोटर हूँ और स्वयं भी हिमालय पर्वत पर समुद्रतल से 18209 फ़ीट ऊँचे काला पत्थर पर्वत पर जाकर ट्रैकिंग करके आ चुका हूँ। व कई बार देश विदेश में बुलेट बाइक से यात्रा कर हिन्दू धर्म संस्कृति व सिरोही माउंट आबू के इतिहास का प्रचार प्रसार किया था प्रकृति के महत्त्व को मैं अच्छी तरह से समझता हूँ। इसलिए मेरा प्रयास यहाँ पर ईको टूरिज्म, ट्रैकिंग, एडवेंचर आदि को बढ़ाने का है। इससे सबसे बड़ा फायदा यहाँ के युवाओं को होगा। पर्यटक को ट्रैकिंग करवाने के लिए यहाँ के स्थानीय युवा ट्रैकिंग गाइड बनकर अपनी आय का नया जरिया पाएंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। मेरा प्रयास है यहाँ के युवा पर्यटन व्यवसाय में ज्यादा से ज्यादा जुड़े और आय अर्जन के लिए बाहर पलायन न करे। यहाँ पर पर्यटन के बढ़ने की अपार संभावनाएं है , उसी पर मैं काम कर रहा हु।
यहाँ पर स्वामी विवेकानंद ने स्वयं आकर साधना की थी एवं इस तपोभूमि पर काफी समय बिताया था। इसके अलावा महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर ने भी अपने जीवन का कठिन समय इन्हीं पहाड़ियों में बिताया था। जिनके साक्ष्य आज भी मौजूद है। पर्यटकों को इन सभी ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
वेबसाइट भी होगी जल्द लांच : माउंट आबू में देश विदेश से पर्यटकों के आने के लिए यहाँ के बारे में कई जानकारियों का संकलन कर हमारी टीम वेबसाइट तैयार कर रही है। इस वेबसाइट में माउंट आबू के इतिहास से लेकर यहाँ के सारे ट्रैकिंग गाइड, बाइक रेंटल्स, एडवेंचर पॉइंट्स सहित पर्यटकों के लिए आबू से सम्बंधित कई सारी जानकारी दी जाएगी। जिससे पर्यटकों को अपनी रुची के अनुरूप माउंट आबू में भ्रमण करने में सुविधा रहेगी।”, Dilip Patel Sirohi ने कहा !