जम्मू कश्मीर के पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकवादी “अंसार जगवत उल हिंद” हमीद लेलहारी इन तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है. हमीद के साथ इसके 2 साथी नावेद भट्ट और जुनैत को भी मार गिराया है. तीनों आतंकवादी पुलवामा के रहने वाले हैं. तीनों आतंकवादी जैश के संगठन से जुड़े हुए थे. हमीद जैश साथ मिलकर आतंकवादी संगठन चलाता था. श्रीनगर जम्मू कश्मीर जिला अवंतिपोरा में मंगलवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में बुधवार को तीनों आतंकवादी को मार गिराया.
भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. यह तीनों आतंकवादी जम्मू कश्मीर पुलवामा और शोपिया आतंकी मुठभेड़ में शामिल थे. पाकिस्तान को इंडिया सरकार बार-बार चेतावनी देने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बुधवार रात को भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को मार गिराया तीनों आतंकवादी के पास से 3 (AK 47) बरामद की है.
आतंकवादी हमीद से जुड़ी कुछ बातें
दक्षिण कश्मीर के आतंकी संगठन में आतंकवादी मूसा जाकिर को मरने के बाद हमीद लेलहारी को गजवत-उल-हिंद आतंकवादी संगठन का प्रमुख बनाया गया था. 2019 में आतंकवादी संगठन का कमांडर था. हमीद लेलहारी उम्र (30) जम्मू कश्मीर पुलवामा का रहने वाला है.
हमीद लेलहारी ने एक वीडियो वायरल किया था. उसमें वह अल कायदा संगठन के जाकिर मूसा की जगह कमांडर अब्राहिम खालिद को डिप्टी नियुक्त किया था. 5 जून को हमीद ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें अब्दुल हमीद लेलहारी उर्फ हारून अब्बास कमांडर के रूप में घोषित किया गया था.
आपको बता दें की 27 जुलाई 2017 मूसा जाकिर कश्मीर में अलकायदा इकाई का प्रमुख था 2016 में बुरहान वानी की हत्या के बाद हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख था. 2017 में मूसा ने एक कॉन्फ्रेंस में नेताओं को धमकी दी थी. और कहा की ” हम आजादी के लिए नहीं बल्कि इस्लाम की लड़ाई लड़ रहे हैं.
मेरा खून इस्लाम के लिए बहेगा. मूसा ने यह धमकी देते हुए 23 मई को दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमला किया. उस हमले में भारतीय सुरक्षा बलो ने मूसा जाकिर को मार गिराया गया था. इस ऑपरेशन में हमारे भारतीय सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली मूसा पिछले 6 वर्ष से आतंकी संगठन के साथ जुड़ा था.