बॉलीवुड न्यूज : बॉलीवुड की प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर और निर्देशिका फराह खान ( Farah Khan ) आज इन्हे पूरी दुनिया जानती है। पर हालही में यह खबर आयी है, की फराह खान भी कोरोना वाइरस के जाल में फांस गई है। खास बात यह है की दोनों वैक्सीन देने लेने के बावजूद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह जल्द ही एक कॉमेडी शो से एक परीक्षक की भूमिका में छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाली थी।
फराह खान बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध नृत्य निर्देशिका और फिल्म निर्देशिका है। उन्होंने आज तक 80 से अधिक फिल्मों में नृत्य निर्देशन किया है। साथ ही मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। फराह ने 1995 की मलयालम फिल्म डाका डालना ( Daka Dalna ) से अपनी अभिनय की शुरुआत की। और बॉलीवुड में उन्होंने 1998 की फिल्म कुछ कुछ होता है, यहां से उन्होने हिन्दी सिनेदुनिया में पदार्पण किया। इसीके साथ ही उन्होने ऐसे कई फिल्में किए जिनसे वह कई फिल्मों में निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और साथ ही भूमिका भी निभाई है।
नृत्य कला की बात करें तो 1992 की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से उन्होने कोरियोग्राफी की शुरआत की। और फिर बाद में 1942 : अ लव स्टोरी ( 1942 : A Love Story ), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ( Dilwale Dulhania Le Jayenge ), कभी खुशी कभी गम
( Kabhi Khushi Kabhi Gham ), दिल चाहता है (Dil Chahta Hai ), कोई मिल गया ( Koi Mil Gaya ) जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होने नृत्य निर्देशन किया है। साथ ही उन्होंने टेलिविजन पर 2004 में इंडियन आइडल 1 ( Indian Idol 1 ) से शुरुआत की। इस शो में वह अनु मालिक ( Anu Malik ) और सोनू निगम ( Sonu Nigam ) के साथ को जज रही। और फिर इसके बाद झलक दिख ला जा 1
( Jhalak Dikhhla Jaa 1 ), नच बलिए 4 ( Nach Baliye 4 ),, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी
( Entertainment Ke liye Kuch Bhi ), डांस इंडिया डांस सुपरकिड्स / सुपरमॉम्स ( Dance India Dance Superkids / Supermoms ) , बिग बॉस ( Bigg Boss ) में भी वह कई जज या भूमिकाओं में नजर आयी थी। और अब जल्द ही वह एक कॉमेडी शो के जरिए छोटे पर्देपर दिखनेवाली थी। परंतु कोरोना संक्रमण के चलते शो को शूटिंग रोल दी गई है।
फराह खान ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर सभी को दी है। इससे सेट पर जहां फराह शूटिंग कर रही है, वहां इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दोनो ही एंटी – कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद उन्हें कोरोना हो गया है। इसलिए उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करने की अपील की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए स्टोरी में फराह खान ने लिखा है, मैने आज कला टीका लगाया नही, इसलिए ऐसा हुआ होगा, ऐसा में महसूस कर रही हूं। में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक के साथ – साथ उन लोगों के भी संपर्क में थी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनो खुराक ली थी। लेकिन फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव आयी, मैं जिन लोगों के संपर्क में आयी हूं, वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं। मुझे आशा है की मैं जल्द ही बेहतर हो जाऊंगी।
फराह खान कोरोना पॉजिटिव रहने के कारण अब कॉमेडी शो के अगले कुछ एपिसोड्स में परीक्षक की जगह बॉलीवुड के सिंगर मिका सिंह ( Mika Singh ) नजर आनेवाले है। साथ ही उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए शूटिंग पर उपस्थित रहने की अनुमति नहीं दी गई है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।