क्राइम पेट्रोल ( Crime Patrol ) अभी भी दर्शक वही इंटरेस्ट से देखते है। और उसमे से अनूप सोनी ( Anup Soni ) इन्हे तो आप बेशक जानते होंगे। अनूप सोनी इन्हे हालही में बड़े प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। अभिनेता अनूप सोनी छोटे पर्देपर के प्रसिद्ध कलाकार है। क्राइम पेट्रोल इस सीरियल के वजह से उन्हें विशेष लोकप्रियता मिली। इस सीरियल का उन्होने सूत्रसंचालन किया था।
अनूप सोनी इन्हे हालही में क्राइम इन्वेस्टिगेशन प्रमाणपत्र ( Crime Investigation Certificate ) प्राप्त हुआ है। सोशल मीडिया द्वारा इस प्रमाणपत्र का फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए उन्होंने गुड न्यूज दी है। हालाकि सभी जगह उनकी यह पोस्ट चर्चे में है।
इस प्रमाणपत्र के लिए अनूप सोनी इन्होंने अपराध की जांच करना यह सीख लिया है। उन्होंने पूरे अच्छे से इस कोर्स को पूरा किया है। अनूप सोनी इन्हे लॉकडाउन के समय इस कोर्स को पूरा करने का खयाल आया। लॉकडाउन में सिर्फ खाली हाथ बैठना उन्हें पसंद नही था; इसलिए अपना यह कीमती समय उन्हें अच्छे कामों को देना था। इस कोर्स को पूरा करना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। इस कोर्स को पूरा करते वक्त उन्हें ऐसा लगा की वे फिरसे अपने शैक्षणिक काल में गए है। इस बात से उन्हें अपने आप पर बहुत अभिमान है। फैन्स के साथ साथ कई कलाकारों ने उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट्स किए है और उन्हें शुभकामनाएं है।
अनूप सोनी एक भारतीय उत्तम एंकर के साथ साथ उत्तम अभिनेता भी है। उन्होंने बॉलीवुड के फिल्मों में भी अपनी भूमिका निभाई है। साथ ही साथ उन्हें तांडव ( Tandav ) इस वेबसिरिज में भी उन्होंने काम किया है। अनूप सोनी इन्होंने बॉलीवुड में अपनी टीवी शुरुआत सी हॉक्स ( Seahawks ) और साया ( Saayaa ) से इस सीरियल्स से की। उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल से ब्रेक लेकर सिनेसृष्टि पर आए। हिंदी सिनेमा को उन्होंने बहुत सी फिल्में दी और उसके बाद फिर से वह टीवी सीरियल के दुनिया में आए। और फिर उन्होंने दोनों क्षेत्रों में यानी की फिल्मों में भी और टीवी सीरियल्स में भी काम करना शुरू कर दिया।
अनूप सोनी इन्होंने बॉलीवुड के गॉडमदर ( Godmother ), खराशें ( Kharaashein : Scars From Riots ), गंगाजल ( Gangajal ), राज़ ( Raaz ), दस कहानियां ( Dus Kahaniyaan ), फत्तेशीकस्त ( Fatteshikast ), क्लास ऑफ 83 ( Class Of 83 ) जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। और अब वह 2021 की आगामी फिल्म सत्यमेव जयते 2 ( Satyamev Jayate 2 ) में नजर आनेवाले है।
टीवी सीरियल्स की बात करे तो वह बालिका वधू ( Balika Vadhu ), कॉमेडी सर्कस ( Comedy Circus ), सी हॉक्स Seahawks ), कहानी घर घर की ( Kahani Ghar Ghar Ki ), आहाट ( Aahat ), सी आय डी ( CID ), क्राइम पेट्रोल ( Crime Patrol ) जैसे कई टीवी सीरियल्स में उन्होंने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है।
सिनेसृष्टि और टीवी सीरियल्स के साथ उन्होंने कई हिंदी वेबसिरीज में भी काम किया है। जैसे की द टेस्ट केस ( The Test Case ), बॉम्बर्स ( Bombers ), तांडव ( Tandav ), रामयुग ( Ram Yug ) इन टॉप वेब सिरीज में उन्होंने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी एंकरिंग और अभिनय के वजह से आज उन्हें पूरी दुनिया जानती है। और अब वह क्राइम पेट्रोल सीन इन्वेस्टिगेटर के साथ अपनी नई शुरुआत करने जा रहे है।