हाल ही में भारत के दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की सुर्खियों में है. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप,बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी भारत दौरे पर आए हैं.पीएम मोदी के साथ अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे
कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप होने के कारण ट्विटर पर यह #NamasteyTrump टैग ट्रेंडिंग में चल रहा है. हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों के इंतजाम किए गए हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से ट्रंप और उनके परिवार का स्वागत किया इसके बाद मोदी उन्हें साबरमती आश्रम ले गए.
डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ के साथ चलाया गांधी जी का चरखा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है क्योंकि अपनी इस यात्रा के दौरान साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया (Melania Trump) के साथ चरखा चलाया. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि यह मोदी और ट्रंप की पांचवी मुलाकात है इससे पहले मोदी चार बार ट्रंप से मिल चुके हैं मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपने सहयोगी ओ को भी ट्रम से मिलवाया जिनमें गुजरात के मुख्यमंत्री और अमित शाह जैसे लोग शामिल हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. थोड़ी देर बाद अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.
लेटेस्ट जानकारी के लिए मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) में बने रहें…