वैसे तो पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है परंतु महाराष्ट्र और खासकर मुंबई के हालात ज्यादा खराब है. रविवार को महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाएं जिसमें एक दिन में 9,518 नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि राज्य में 258 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिनमें 149 की मौत मुंबई क्षेत्र में हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 3,10,000 के पार पहुंच गई है, जबकि मरने वाले 11,850 से ऊपर है.
विशेषज्ञों के अनुसार यदि इसी तरह राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो स्थिति को काबू करना बड़ा ही मुश्किल हो जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में कई पुलिसकर्मी,स्वास्थ्य कर्मी और राज्य के अधिकारी वर्ग आ चुके हैं. यह सभी राज्य के कोरोना योद्धा है इस कारण कोरोना का इनको लपेटे में लेना और भी बड़ी चुनौती है.
यदि बात संपूर्ण देश के करे तो यहां पर भी नजारा कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है.देश में पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. आपको बता दें कि यह 1 दिन में होने वाले नए मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में कुल संख्या 1,077,618 हो गई है. रविवार को मरने वालों की संख्या 546 बताई जा रही है जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26800 के ऊपर पहुंच गई.
हालांकि देश में रिकवरी 62.86 फीसदी हो गई है लेकिन चिंता का विषय यह है कि संक्रमण भी 11% पर पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन कुछ दिनों पहले चेतावनी दे चुका है कि कोरोनावायरस का खतरा निकट भविष्य में जल्द समाप्त होने वाला नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह भी कहना है कि कुछ देश बड़ी ही लापरवाही से इस महामारी को ले रहे हैं जिसके कारण उन्हें इस का भयानक रूप देखना पड़ सकता है. हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया था लेकिन जिस तरह भारत में मामले बढ़ रहे हैं उससे पता लगता है कि देश की जनता कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है.