Coronavirus Lockdown: आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि आखिर कब तक होगा लॉकडाउन . कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए देश में लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय लग रहा है. 11 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा से यह स्थिति साफ होती है कि यदि लॉकडाउन को इस समय हटाया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल ने तो अपने ट्वीट से प्रधानमंत्री के लॉकडाउन फैसले को सराहा उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री के देश में लॉकडाउन का फैसला बिल्कुल सही था. यदि अन्य देशों की स्थिति को देखा जाए यहां तक कि कई विकसित देशों से भी भारत की वर्तमान स्थिति काफी बेहतर है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री ने जल्दी ही लॉकडाउन का फैसला लिया था.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन आगे बढ़ाने के लिए देश की लगभग 80% पार्टियों ने इसका समर्थन किया है. इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे राजस्थान के अशोक गहलोत मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह उत्तराखंड के त्रिवेंद्र सिंह पंजाब केसीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और भी कई मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से अपने अपने राज्य की बात कही और लॉकडाउन की समय सीमा पर विशेष चर्चा रही.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह भी तय हुआ कि अगले कुछ सप्ताह तक किसी भी तरह के ट्रांसपोर्ट गतिशील नहीं होने चाहिए. चाहे वह रोड ट्रांसपोर्ट हो, ट्रेन हो या वायुयान सेवाएं. हालांकि उड़ीसा इस मंत्रणा से पहले ही 30 अप्रैल तक Coronavirus Lockdown का फैसला ले चुका है इस बार उड़ीसा का यह फैसला देश में सबसे अग्रिम होगा.