कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccine ) को भारत ने शुरुआत हुई है। कइयों के 2 खुराक हुए है तो कइयों ने अभी तक 1 खुराक लिया है। पर देखने गए तो कोरोना वाइरस से पीड़ित कि मरीजों की संख्या बढ़ ही जा रही है। इस वक्त केरल ( Kerala ) और महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में से ज्यादा केसेस आ रहे है। एक तरफ केरल में तीस हजार से अधिक केसेस आ रहे है, तो महाराष्ट्र में सात हजार से अधिक केसेस आ रहे है। यह हालात देखते हुए महाराष्ट्र सरकारने अन्य देश से आनेवाले यात्रियों के लिए नए नियमों का ऐलान किया है।
राज्य सरकार को ओर से ऐसा बताया गया है की, जो कोई अन्य देश से मुंबई में आ रहे है, तो उनके लिए कोरोना का आरटी पीसीआर रिपोर्ट अपने पास रखना अनिवार्य होगा। अन्यथा, राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की, अब टीकाकरण के दोनों खुराक होने के बाद भी आरटी पीसीआर रिपोर्ट अपने पास रखना होगा। ऐसी स्थिति में पुराने नियम भी और अधिक कड़क किए गए है। और साथ ही हर एक व्यक्ति को इसका पालन करने की अपील की गई है।
इसीके साथ नए नियम मध्य पूर्व, यूरोप और दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों पर भी लागू होंगे। संभावित तीसरी लहर की पृष्टभूमि की खिलाफ उचित देखभाल की जा रही है। हवाई जहाज के साथ रेल गाड़ियों में यात्रा करने के लिए नियम लगाए गए है। यदि आपके दो टीकाकरण पूरे हो चुके है, तो ही आप रेलगाड़ी से यात्रा कर सकते है। साथ ही दूसरे टीकाकरण के बाद 14 दिनों का गैप रखना होगा। फिर उस बाद आप यात्रा कर सकते है।
यही वक्त है, कोरोना वाइरस के तीसरी लहर को रोकने का। यदि आप सरकार के दिए गए नियमों का पालन करेंगे तो ही यह मुमकिन हो सकता हैं। और साथ ही कोरोना टीकाकरण लगवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द से जल्द कोरोना की टीका लगवाइए और कोरोना वाइरस से बचे।