Media Hindustan : पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि भारत की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे थे. परंतु बीते दिन एक रात की खबर मिली है जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में केवल 4524 नए कोविड-19 मामले पाए गए हैं.
संक्रमण ग्राफ पिछले सप्ताह से 20% नीचे आ गया है. हालांकि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है जिसके चलते यह अब मरीजों को संभलने का मौका नहीं दे रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आने के बाद भी मौतें लगातार बढ़ रही हैं.भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,11,170 नए मामले, 3,62,437 डिस्चार्ज और 4,077 मौतें दर्ज कीं.
दिल्ली में 340 मौतों के बाद अब मरने वालों का कुल आंकड़ा 21,800 के पार पहुंच गया है.दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल मामलों की संख्या 13,98,391 पहुंच गई है.