फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन, मुनव्वर फारुकी एक बार फिर से विवादों में हैं। पिछले हफ्ते एक शो में मुनव्वर फारुकी ने कोंकणी समुदाय के लोगों के लिए अपशब्द कहे थे। जिसके बाद से ही उस समुदाय के लोग उनका विरोध कर रहे हैं। मुनव्वर को चेतावनी दी गई थी कि जल्द ही वह कोंकणी समुदाय से माफी मांग ले अन्यथा उन्हें ‘रौंद दिया जाएगा’। काफी विवादों के बाद मुनव्वर ने कोंकणी समुदाय से माफी मांग ली है।
किस बात पर हुआ था विवाद ?
मुनव्वर फारुकी ने पिछले हफ्ते एक शो में कोंकणी समुदाय के लोगों को लेकर टिप्पणी करी थी और अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद से ही वह काफी विवादों में हैं। उन्होंने कहा था, “यह कोंकणी लोग ** बनाते हैं।” ऐसा बोलने के बाद कोंकणी समुदाय के लोगों का उन पर गुस्सा फूट गया। जिसके बाद उन्होंने सभी लोगों से माफी मांगी है।
नेताओं ने जताया विरोध
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर ने ट्वीट कर के कहा, ” पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर ने अगर कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो वह जहां दिखेगा उसकी पिटाई करेंगे और जो इसको पिटेगा उसे वह 1 लाख रुपय का इनाम देंगे।”
भाजपा नेता नितेश राणे ने भड़कते हुए कहा, “तुम जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। यह कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कह रहा है। अगर माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान भेजने में वक्त नहीं लगाएंगे।”
कॉमेडियन ने मांगी माफी
इस पूरे विवाद के बाद मुनव्वर ने एक वीडियो के जरिए कोंकणी समुदाय के लोगों से माफी मांगी है। वे कहते हैं, “कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था, जिसमें क्राउड वर्क हुआ था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था। उस दौरान कोंकण को लेकर बात निकली, लेकिन उसको थोड़ा गलत समझा गया। कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में कुछ गलत बोला है। उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं था। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”
“वो क्राउड वर्क था। बातचीत में मेरे मुंह से वो चीज निकली। लेकिन मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है। मेरा काम हंसाना है इसलिए मैं नहीं चाहता किसी का भी दिल दुखे। मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगा।जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी।”
“उस शो पर भी सब लोग थे। मराठी थे, हिंदू थे, मुस्लिम थे सभी लोग थे। लेकिन जब इंटरनेट पर इस तरह की चीजें सामने आती हैं तो पता चलता है। मेरा किसी का दिल दुखाने का इरादा नहीं था। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। जय हिंद… जय महाराष्ट्र।”