मुंबई, भारत। भारतीय सिनेमा और कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल (Sunil Pal) को इस बार Top 50 Indian Icon Awards 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस खास मौके पर उन्हें Vikramshila Hindi Vidyapeeth की ओर से Standard degree of Vidhavachaspati उपाधि भी प्रदान की जाएगी।
16 सितंबर को होगा भव्य आयोजन
बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) के निर्देशन में आयोजित होने वाला Top 50 Indian Icon Awards 2025 का पांचवां संस्करण आगामी 16 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में संपन्न होगा।
इस ग्रैंड इवेंट में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों, प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ-साथ कई केंद्रीय व राज्य स्तरीय मंत्रियों व राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी रहने वाली है।
सुनील पाल का फिल्मी और कॉमेडी सफर
सुनील पाल ने बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली लोकप्रियता के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
-
उन्होंने फिर हेरा फेरी (2006) में अहम भूमिका निभाई।
-
बॉम्बे टू गोवा (2007) उनकी पहली बड़ी फिल्म रही।
-
इसके अलावा वे अपना सपना मनी मनी, धारणा अनलिमिटेड, डर्टी पॉलिटिक्स, तुक्काफिट, फिल्मी दुनिया, रजनी की लग गई, भंवरी का जाल, मनी बैक गारंटी जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
-
सुनील पाल ने भावनाओं को समझो नामक फिल्म का निर्माण, लेखन और निर्देशन भी किया। यह फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है क्योंकि इसमें एक ही फिल्म में 51 स्टैंड-अप कॉमेडियंस ने अभिनय किया था।
कपिल शर्मा शो में भी दिखी उनकी झलक
सुनील पाल कई बार द कपिल शर्मा शो में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। हाल ही में वे अहसान कुरैशी के साथ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
अवार्ड मिलने पर जताई खुशी
मीडिया से बातचीत में सुनील पाल ने कहा –
“Top 50 Indian Icon Awards 2025 एक बहुत ही सराहनीय पहल है। इस अवार्ड में मेरा नाम घोषित होने पर मुझे बेहद खुशी है। मैं दुष्यंत प्रताप सिंह और पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं।”







