CID Serial Updates – सोनी टीवी पर घरेलू धारावाहिक के साथ साथ ऐसे भी कई अन्य कहानी से संबंधित धारावाहिक दिखाए जाते है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। उनमें से हि एक है CID, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दर्शाया है। हालाकी 21 साल तक टीवी पर राज करनेवाला यह धारावाहिक 2018 में प्रसारित होना बंद हुआ। अपराध और जासूसी शैली पर आधारित इस धारावाहिक में शिवाजी साटम ( Shivaji Satam ), दयानन्द शेट्टी ( Dayanand Shetty ) और आदित्य श्रीवास्तव ( Aditya Shrivastava ) मुख्य किरदार निभा रहे थे। इसीके साथ इस धारावाहिक के निर्देशक और लेखक बैजेंद्र पाल सिंह ( Bajendra Pal Singh ) है। इसका निर्माण फायरवर्क्स ( Fireworks ) नामक कम्पनी ने किया है, जिसके संस्थापक बैजेंद्र पाल सिंह और प्रदीप उपुर ( Pradeep Uppoor ) है।
इस धारावाहिक का प्रसारण 21 जनवरी 1998 से 27 अक्टूबर 2018 तक हुआ। इसके बाद यह टीवी पर प्रसारित होना बंद हुआ। CID धारावाहिक के फैन्स इस धारावाहिक के शुरू होने के इंतजार ने है। हालाकी खुश खबर यह है कि अब जल्द हि यह धारावाहिक फिरसे प्रसारित होने कि खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बड़ी बात यह है कि इस धारावाहिक को सभी भाषाओं में प्रसारित किया गया है।
ऐसे में हि CID धारावाहिक में एसीपी प्रद्युम्न कि भूमिका निभानेवाले जेष्ठ अभिनेता शिवाजी साटम इन्हे एक मुलाखात के दौरान इस धारावाहिक के बारे में कई सवाल पूछे गए थे। उनमें से हि एक सवाल यह था कि क्या वे फिर से एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए शिवाजी ने कहा, ‘अगर शो कल से शुरू होगा तो मैं पहले इसके लिए हां कहूंगा.
शिवाजी साटम आगे कहते हैं, ‘मैं एसीपी प्रद्युम्न का रोल प्ले करके कभी बोर नहीं हुआ, बल्कि घर बैठे बोर हो गया। फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं में आने से पहले, शिवाजी साटम बैंक में कैशियर थे। इसीके साथ हि उन्होंने धारावाहिक के साथ साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया है। हिंदी भाषिक फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों में भी उन्होने उत्तम किरदार निभाया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]