मुंबई के सबसे सस्ते मार्केट (Best Cheapest Market in Mumbai) : वैसे तो मुंबई में मार्केट की कोई कमी नहीं है लेकिन यहां पर कुछ सस्ते और अच्छे मार्केट ऐसे हैं जहां पर आप को एक बार तो जरूर जाना चाहिए. जी हां हम बात कर रहे हैं सपनों के शहर मुंबई की, जहां पर आज के समय महंगाई आसमान छू रही है लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी है जहां पर आप को कम दाम में अच्छा सामान मिल जाएगा। महिलाओं को शापिंग का बहुत शौक होता है और यह मार्केट उनके लिए जन्नत से कम नहीं है.आज के आर्टिकल में आपको मुंबई के सबसे बेस्ट और सस्ते मार्केट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
1. अंधेरी वेस्ट स्ट्रीट मार्केट (Andheri West Street Market)
यह मार्केट अंधेरी लोकल स्टेशन के बिल्कुल नजदीक है. यहां आप को कम दाम में अच्छा सामान मिल जाएगा.
लड़कियों और महिलाओं के लिए खास अंधेरी मार्केट (Special for girls and Women)
यहां पर आप को जींस,टॉप,वन पीस,गाउन,शूज,स्लीपर,पर्स ,ज्वेलरी,t-shirts,सनग्लासेस आदि देखने को मिलेंगे. साड़ियां यहां पर बहुत कम देखने को मिलेंगी. यहां पर बच्चों के कपड़े विशेष रूप से अधिक देखने को मिलेंगे. मेरे अनुभव से यहां पर जींस और दुपट्टे किफायती दाम में अच्छी क्वालिटी के मिल जाते है. शुज और स्लीपर्स भी अच्छे देखने को मिलेंगी, लेकिन घर में पहनी जाने वाली सिंपल स्ट्रेट कुर्ते आपको थोड़ा सा निराश कर सकते हैं.
लड़कों के लिए स्पेशल अंधेरी मार्केट (Special for Boys)
टीशर्ट,वॉच,बनियान,पर्स,परफ्यूम,ट्रैवल बैग,शॉर्ट्स,शर्ट्स,शुज,बेल्ट जैसे अनेक सामन विशेष तौर पर लड़कों के लिए उपलब्ध हैं लेकिन शर्ट और टीशर्ट आपको निराश नहीं करेंगे.
फुड स्पेशल (Food Special)
यहां पर सब आपको सही मिलेगा लेकिन बात की जाए यहां के फुड की तो यहां का फुड आप का मुड जरूर खराब कर सकता है.
जाने का सही समय (Best time to go Andheri West Street Market)
वैसे तो अंधेरी वेस्ट स्ट्रीट मार्केट दस बजे से ही शुरू हो जाता है, पर आप ग्यारह से तीन बजे का समय चुनते हैं तो वो ज्यादा सही रहेगा, क्योंकि शाम के बाद भीड़ बढ़ जाती है, यहां पर रात के ग्यारह बजे तक चहल पहल रहती हैं.
लोकेशन : अंधेरी लोकल स्टेशन के बिल्कुल नजदीक.
यहां के लिए ट्रेन सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
2. कोलाबा कॉजवे मार्केट (Colaba Causeway Market)
Cheapest Market in Mumbai : यहां पर पुराने समय की बिल्डिंग बहुत है, यह मार्केट मुंबई साऊथ में है. मुंबई के सस्ते मार्केट में कोलाबा कॉसवे नंबर एक पर आता है देखा जाएं तो कोलाबा में आपको हर किस्म की चीज देखने को मिलेगी, लेकिन कुछ चीजें इसे स्पेशल बनाती हैं.
क्या है स्पेशल कोलाबा मार्केट में (What is special in colaba Causeway Market)
यह मार्केट लड़कियों की शॉपिंग के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है. लेकिन बात इसकी खासियत की करें तो आप को यहां पर ट्रेंडिंग और डिजाइनर चीजें, कपड़े देखने को मिलेंगे. चाहे वो ज्वैलरी हों या कपड़े, यह सब आपको आज के समय के हिसाब से देखने को मिलेगा. लड़कियों की फंकी और ट्रेंडिंग ज्वेलरी यहां का विशेष आकर्षण है. इनके सेकडो डिजाइनंस आपको आसानी से मिल जाएंगे. फिक्स्ड रेट का टैग यहां पर लगभग सभी दुकानों पर मिल जाएगा, लेकिन फिर भी आप दुकानदार से मोलभाव करके दाम को कम करा सकते हैं. यहां पर खरीददारी के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.
फुडस (Food Special)
यहां पर शॉपिंग के साथ-साथ आप स्ट्रीट फूड कभी लुफ्त उठा सकते हैं. यहां पर आपको अच्छा फूड खाने को मिलेगा.
लोकेशन: कोलाबा कॉसवे, शहीद भगत सिंह रोड ,साउथ मुंबई.
3.क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market)
Cheapest Market in Mumbai : यह मार्केट पुरानी इमारत के लिए भी प्रसिद्ध है,यह इमारत 1869 के करीब बनाई गई थी. इस मार्केट की खास बात यह है कि यह एक बिल्डिंग के अन्दर लगता है. यहां पर्यटको का जमावड़ा लगा रहता है. यह मुंबई का बहुत पुराना मार्केट हैं.
लोकेशन
यह मुंबई के साऊथ में स्थित है. यहां पर आने के लिए आप बस या ट्रेन पकड़ सकते हैं. छत्रपति शिवाजी ट्रेन स्टेशन यहां पर नजदीकी है.
क्रॉफर्ड मार्केट में क्या है स्पेशल (What is Special)
सस्ती चीजों के मामले में इस मार्केट का कोई जवाब नहीं है. यहां पर आपको होलसेल पर चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मार्केट में आपको हर वेरायटी की साड़ियां मिल जाएंगी, चाहे सिल्क हो या प्लेन हर तरह की साड़ी यहां अवेलेबल हैं. कपड़ों के अलावा यहां आप को डिजाइनर एक्सेसरीज, शुज ,ड्राई फ्रूट्स , क्रोकरी आइटम्स स्टील के बर्तन, ग्रोसरी किफायती दाम में मिल जाएंगे. घर पर रोजमर्रा में काम आने वाली चीजें आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी. यह मार्केट फैशनेबल चीजों के लिए पॉपुलर नहीं है लेकिन आपको होम डेकोर के समान या पर सही दाम में उपलब्ध हो जाएंगे.
क्रॉफर्ड मार्केट जाने का सही समय
वैसे तो यह मार्केट 10:00 बजे से 8:00 बजे तक खुला रहता है , यहां पर आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन रविवार को यह बंद रहता है।
स्थान: लोकमान्य तिलक मार्ग, धोबी तालाब, किला क्षेत्र, दक्षिण मुंबई, यह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (विक्टोरिया टर्मिनस) रेलवे स्टेशन के पास है।
4. हिल रोड (Hill road market Bandra)
मुंबई के सबसे सस्ते मार्केट : यह मार्केट बांद्रा में है , यहां पर आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर एक्सेसरीज , शुज , कपड़े देखने को मिलेंगे. फिमेल्स को ट्रेंडी और फैशनेबल चीजें ज्यादा पसंद आती है जो यहां पर आसानी से मिलेंगी. यहां पर वेस्टर्न और इंडियन वेरायटी दोनों ही उपलब्ध हैं. ज्यादातर लड़कियां यहां पर शापिंग करती देखने को मिलेंगी. यहां पर कपड़ों और फैशन एक्सेसरीज के अलावा आप को होम डेकोर के सामान भी अच्छे दाम में मिलेंगे.
फुडस (Foods)
यहां पर स्ट्रीट शॉपिंग (Street Shopping Market) के साथ-साथ आप स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं , यहां पर स्ट्रीट फूड के बहुत से आप्शन आप को मिल जाएंगे. यहां का फुड आप के मुड को गुड़ कर देगा.
यहां पर आने के लिए लोकल ट्रेन सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यहां पर नजदीकी रेलवे स्टेशन बांद्रा है. रविवार और सोमवार को कुछ दुकाने यहां बंद रहती हैं. यहां पर आप सुबह दस बजे से रात के नौ बजे तक जा सकते हैं.
5. चोर बाजार मुंबई (Chor Bazaar Mumbai)
मुंबई के सबसे सस्ते मार्केट : मुंबई का चोर बाजार एक प्रमुख सड़क बाजार हैं चोर बाजार मुंबई के उत्कृष्ट पर्यटन स्थलों में से एक है. इसे अक्सर चोर बाजार (Chor Bazaar Mumbai) के रूप में जाना जाता है.
एक लोकप्रिय किंवदंती के अनुसार यदि आप मुंबई में कुछ खो देते हैं तो आप इसे “चोर बाजार” से वापस खरीद सकते हैं।
चोर बाजार मुंबई के मुस्लिम इलाके में आता है. बात करें इस मार्केट के इतिहास की तो 150 से अधिक वर्ष पुराना है. चोर बाजार का अपना मूल नाम शोर बाजार था, पर चोर बाजार ब्रिटिश गलत उच्चारण से लिया गया था. आखिरकार चोरी का सामान बाजार में आने लगा, जिसके वजह से यह अपने नए नाम पर टिक गया. इस मार्केट में आपको खरीददारी करने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
चोर बाजार में आपको क्या-क्या मिलेगा ?
चोर बाजार आपको अलग-अलग पुराने खिलौने की पूरे विकल्प प्रदान करता है , यहां आपको पुराने गेम्स गुब्बारे , टेडी बीयर्स आदि मिलेंगे , यहां पर आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, पुराने मोबाइल, पुरानी कांस्य मूर्तियां, कांस्य वस्तुएं , प्राचीन सिक्के ,कार के पार्ट्स,कपड़े, जूते से लेकर स्मार्टफोन , आटोमोबाइल के पार्ट्स , एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिलता है। डेढ़ गली नाम की जगह पर ब्रांडेड जूते भी आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगे लेकिन यह आप को शुक्रवार के दिन सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक ही मिल सकेंगे. यह मार्केट पुराने और सेकंड हैंड माल के लिए फेमस है यहां पर सब चीजें चोरी की ही नहीं होती है कुछ एंटीक माल भी यहां पर होता है। यहां पर आपको घर को सजाने वाली बहुत सारी चीजें भी मिल जाएंगे जो आपके घर के इंटीरियर को चेंज कर देंगे और अलग ही लुक देंगे कुछ चीजें यहां महंगी हो सकती है पर ऐसी चीजें आपको दूसरे मार्केट में उपलब्ध नहीं होगी.
लोकेशन ( location)
मटन स्ट्रीट, एसवी पटेल और मौलाना शौकत अली रोड के बीच, दक्षिण मुंबई में मोहम्मद अली रोड के पास।
खुलने का समय (open timing)
सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक, शुक्रवार को छोड़कर , जुम्मा बाजार शुक्रवार को वहां आयोजित किया जाता है।
6.लिंकिंग रोड (Linking Road Mumbai)
Cheapest Market in Mumbai : मुंबई के सबसे व्यस्त बाजारो में से एक है यह बाजार.यहां पर आजकल के ट्रेंडी और डिजाइनर सामानों के साथ पारंपरिक सामान भी देखने को मिलते हैं.
क्या खरीदें (What to Buy)
यहां पर केजुअल ड्रेस, टी-शर्ट , सिंपल और पार्टी वियर टॉप , वन पीस , शॉर्ट्स , गर्ल्स के लिए स्पेशल पर्स एंड बच्चों के लिए खिलौने जैसे बैग ,बच्चों के कपड़े बहुत ही सस्ते दाम पर उपलब्ध होने वाली सुंदर ज्वेलरी और भी बहुत कुछ आपको यहां देखने को मिलेगा. मेरे अनुभव से यहां पर आपको सुंदर थ्रेड वर्क की कुर्तियां और ज्वेलरी बहुत ही के किफायती और सस्ते दाम पर उपलब्ध होगी. बहुत ही सुंदर एक्सेसरीज भी यहां मौजूद है.
फुडस (foods)
यहां पर फुड के लिए आप को वेज और नॉनवेज दोनों ही ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे.
स्थान ( location) : लिंकिंग रोड, बांद्रा पश्चिम .
यहां पहुंचने के लिए यहां पर खार लिंकिंग रेलवे स्टेशन नजदीक ही है.
खुलने का समय: रोजाना सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक।
7.धारावी चमड़ा बाजार ( Dharavi Leather Market)
धारावी चमड़ा बाजार को चमड़े के स्वर्ग नाम से प्रसिद्धि प्राप्त हैं .यह बहुत सस्ते और उत्तम क्वालिटी के चमड़े के लिए जाना जाता है. धारावी में बहुत सारे लघु उद्योग है. यहां पर चमड़ा उद्योग बहुत फल फूल रहा है भारत में यह उत्तम क्वालिटी के चमड़ा उद्योग के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहां का चमड़ा दुनिया भर में निर्यात किया जाता है. यहां पर कम से कम 200 से अधिक दुकानें मौजूद है . जिन के चमड़े की क्वालिटी और उनकी कीमत आकर्षक है , बाकी यहां पर मोलभाव करना आपके विवेक पर निर्भर है.
क्या क्या खरीदें (what to buy)
यहां पर आपको चमड़े के बैग के बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जो आपके छोटे मोटे ट्रेवल में काम आ जाते हैं. यहां की चमड़े की जैकेट आपको बहुत पसंद आएगी. बेल्ट में आपको अलग-अलग रंग और डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे ,यहां पर चमड़े के जूते बहुत आकर्षक होते हैं . पर्स ,लैपटॉप बैग और भी बहुत सारी चीजें यहां पर आपको अच्छे दाम में उपलब्ध होंगी ,बट लेदर जैकेट यहां पर बहुत ही अच्छी मिलती हैं, यहां पर जाने के लिए आप अच्छे जुते या स्लीपर का चयन करें, क्योंकि आप को यहां लम्बा चलना पड़ेगा.
स्थान ( location):
90 फीट रोड और आसपास के सायन बांद्रा लिंक रोड, धारावी, सायन, मध्य मुंबई।
खुलने का समय: रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक।
8. मंगलदास मार्केट ( mangaldas market)
मुंबई के सबसे सस्ते मार्केट : कहते हैं कि इस मार्केट का नाम मंगलदास नथुभाई कपोले भाटिया के नाम से रखा गया है. यह भी मुंबई के पुराने बाजारों में से एक है.अगर आप बिना सिला हुआ सादा कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है .यहां पर आपको हर तरीके का प्रिंटेड फैब्रिक मिलेगा , जिसे आप चाहे तो अपने सिलाई में भी काम ले सकते हैं.इस मार्केट में बहुत सारी दुकान हैं. यहां पर डिजाइनर कलेक्शन भी आपको देखने को मिलेंगे . डिजाइनर कुर्तियां और सलवार कमीज के बहुत सारे विकल्प यहां पर मिल जाएंगे .यह बाजार भारत के कपड़ों के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक हैं. यहां पर आपको ड्रेस मटेरियल के लिए भी हर तरीके का कपड़ा मिल जाएगा. इसके नजदीक ही आपको मूलजी जेठा मार्केट ( एमजी मार्केट )भी मिल जाएगा वह भी कपड़े के लिए ही प्रसिद्ध है.
फुड ( Food)
यहां का स्ट्रीट फूड भी बहुत मजेदार है . स्ट्रीट फूड के बहुत सारे ऑप्शन यहां पर मौजूद है, यहां के गोलगप्पे आपको अच्छे लगेंगे . यहां पर नॉनवेज और वेज दोनों ही तरीके की वेरायटी आप को मिल जाएगी .
स्थान ( location) : कालबादेवी के पास, दक्षिण मुंबई। इसके अलावा इस क्षेत्र में प्रतिष्ठित मुंबादेवी मंदिर है ।
खुलने का समय: ( opning time) रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक।
कैसे पहुंचें ( haw to reach)
दादर स्टेशन मंगलदास बाजार का नजदीकी स्टेशन है, बाकी बस भी यहां के लिए बेस्ट ऑप्शन है. बस स्टॉप से यह मार्केट 10 मिनट की दूरी पर है.
9. लालबाग बाजार ( Lalbagh market)
यह मार्केट अपने मसालों के लिए प्रसिद्ध है .यहां के मसाले काफी मशहूर है . यह मार्केट मुंबई के सबसे बड़े मसाला मार्केट में से एक है, कहा जाता है कि इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में 19वीं सदी में हुई है .
क्या है खास : ( what is special)
यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के मसाले मिलेंगे .मिर्ची गली में आपको मिर्ची की अनेक दुकानें मिलेंगी .यहां पर आपको वो हर तरीके का मसाला मिलेगा जो आपको चाहिए, यहां पर मसालों की सुगंध इतनी तेज होती है कि आपको दूर तक भी मसालों की खुशबू आती रहेगी. यह बाजार मसालों और जड़ी बूटियों का खजाना है .किसी भी खाद्य प्रेमी के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं.
यहां पर आपको खड़े मसाले ,ताजे भुने हुए ,मसाले पिसे हुए मसाले सभी तरह की वैरायटी में मिल जाएंगे , यहां पर मसालों की वजह से छींके आना नॉर्मल है. यहां पर चिवड़ा, नमकीन और आचार भी आपको आसानी से मिल जाएंगे. यहां पर मसाले आपको सस्ती और अच्छी क्वालिटी में उपलब्ध होंगे. यहां पर पूरे भारत में मिलने वाले जितने भी फेमस मसाले होते हैं यहां पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे.
स्थान ( location): लालबाग फ्लाईओवर के नीचे, Dinshaw Petit Road,लालबाग, श्री गणेश नगर , मध्य दक्षिण मुंबई.
खुलने का समय ( opning time) : सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ,यह मार्केट मंडे को बंद रहता है।
10.फैशन स्ट्रीट ( fashion Street)
जैसे कि आप नाम से ही सही अंदाजा लगा सकते हैं फैशन स्ट्रीट , यहां पर आपको हर एक चीज फैशनेबल मिलेगी और वह चीजें ऐसी वैसे नहीं बल्कि ऐसी जो आज के समय ट्रेंड कर रही हैं . यहां पर आपको कॉलेज के छात्र छात्राएं अधिक देखने को मिलेंगे .यहां पर लगभग 100 से 150 शॉप मिलेंगी.
क्या है आपके लिए परफेक्ट ( what is perfect for you)
इस बाजार में बहुत ही कम दाम में आपको फैशनेबल कपड़े और डिजाइनर एक्सेसरीज उपलब्ध हो जाएंगी. यहां पर अधिकतर चीजें ब्रांडेड ही देखने को मिलती है अब यह ब्रांड असली है या नकली यह कह नहीं सकते, लेकिन रेट के हिसाब से तो आपको बहुत कुछ अच्छा मिल जाता है।.यहां पर आपको विभिन्न ब्रांड के डेनिम , शर्ट्स, टॉप, एक्सेसरीज , टोपी, स्कर्ट ,जूते वॉच, धूप का चश्मा ,चूड़ियां आदि बहुत ही कम दाम में मिल जाएंगे.
फुड ( food)
यहां का स्ट्रीट फूड बहुत ही अच्छा और स्वादिष्ट है.
यहां पर अधिकतर छात्र छात्राएं अपने पेट पूर्ति के लिए भी आते हैं.
स्थान ( location): एमजी रोड, दक्षिण मुंबई. आजाद मैदान के सामने मेट्रो सिनेमा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (विक्टोरिया टर्मिनस) रेलवे स्टेशन के पास.
खुलने का समय ( opning time): प्रतिदिन सुबह से रात तक.
कैसे पहुंचें ( haw to reach)
चर्चगेट स्टेशन और सीएसटी स्टेशन इस के नजदीकी स्टेशन है . बाकी आप बस , टैक्सी, ऑटो कुछ भी ले सकते हैं.
11.दादर फूल बाजार (Dadar Flower Market )
मुंबई के सबसे सस्ते मार्केट : यह बाजार शहर का सबसे बड़ा फूल बाजार है जहां पर थोक से फुल मिलते हैं . यहां पर मिलने वाले फूलों का अलग-अलग जगह पर इस्तेमाल होता हैं . फूलों से मालाएं बन कर अलग-अलग मंदिरों में जाती है. यहां से शादियों के सजावट के लिए भी फूल थोक से लिए जाते हैं. यहां पर बाजार सुबह जल्दी शुरू हो जाता हैं. त्योहारों के समय इस बाजार की व्यवस्तता बढ़ जाती है . दिवाली दशहरा गणेश उत्सव आदि त्योहारों पर यहां भीड़ देखी जा सकती है. यहां पर गुलाब, कमल, लिली, गेंदा, जैसे अनेक फुल पाए जाते हैं, भारतीय फूल यहां पर सस्ते लेकिन विदेशी फुल थोड़े महंगे हो सकते हैं.
स्थान (location): दादर रेलवे स्टेशन के बगल में, मध्य दक्षिण मुंबई में दादर और परेल के बीच तुलसी पाइप रोड.
कैसे पहुंचें दादर फूल बाजार ( haw to reach)
दादर रेलवे स्टेशन से यहां पहुंचने का मार्ग बहुत नजदीक है ,ट्रेन यहां के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
खुलने का समय ( opning time): अधिकतर बिक्री सुबह 4 बजे से 9 बजे के बीच होती है, हालांकि बाजार पूरे दिन खुला रहता है।
फ़ुड (food)
यहां पर आपको खाने के लिए बहुत अच्छे से प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे।
12. लोखंडवाला मार्केट ( lokhandwala market)
लोखंडवाला मार्केट को एक्टर्स का वन ऑफ फेवरेट मार्केट कहा जाता है . यहां पर आप से कभी भी कोई भी सेलिब्रिटी टकरा सकता है . यहां पर महिलाओं के ही नहीं पुरुषों के भी सभी आइटम्स उपलब्ध होते हैं.
क्या है आपके लिए स्पेशल लोखंडवाला मार्केट में ( what is special for you)
यह मार्केट दूसरे मार्केट की तुलना में थोड़ा सा महंगा है. यहां पर मिलने वाले सामान भी दूसरे मार्केट से थोड़ी सी अच्छी क्वालिटी के होते हैं . वैसे तो यहां पर आपको चीजें थोड़ी महंगी मिलेंगी , लेकिन अगर आप ठीक से सर्च करें तो यहां आपके बजट की बहुत सारी चीजें आपको मिल जाएंगी .यहां पर अधिकतर चीजें स्टाइलिश और डिजाइनर होती है. यहां पर महिलाओं के ही नहीं बल्कि पुरुषों के भी सभी सामान उपलब्ध होते हैं . यहां पर आपको डिजाइनर सूट, स्टाइलिश कुर्तियां, वन पीस, टॉप ,टी-शर्ट ,शूज ,स्लिपर्स ,स्टाइलिश ज्वेलरी, ट्रेंडी ज्वेलरी ,लड़कों के लिए शर्ट , टी शर्ट्स , शॉर्ट्स , बेल्ट आदि अनेक चीजें उपलब्ध है .
फुडस ( foods)
यहां का फुड बहुत लविंग है .खाने पीने की यहां पर बहुत सारी वैरायटी मौजूद है, यहां के गोलगप्पे , पावभाजी, लस्सी, सेव पुरी बहुत टेस्टी है.
खुलने का समय (opning time) : सुबह 11:00 से 10 बजे तक.
लोकेशन (location) : लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट .
कैसे पहुंचें लोखंडवाला मार्केट
आप ट्रेन से अंधेरी लोकल स्टेशन पर उतरे वहां से यह 3 किलोमीटर की दूरी पर है , इसके लिए आप ऑटो या टैक्सी कुछ भी कर सकते हैं.
13. सैंटाक्रूज मार्केट ( Santacruz Market )
सैंटाक्रूज में आपको बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेताओं की झलक आसानी से देखने को मिल सकती है , क्योंकि बॉलीवुड एक्टर्स के अधिकतर घर यहीं पर मौजूद है यहां फ्लैट्स महंगे मिलते हैं , इस एरिया में भी स्ट्रीट मार्केट अवेलेबल है.
क्या करें शापिंग (what to do shopping )
यहां पर महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही कपड़े मिल जाते हैं . यहां पर शादी के लिए भी शॉपिंग की जाती है ,शादी में कपड़ों की थीम मेच करने के लिए यहां पर कपड़ा रंगा जाता हैं. यहां पर आपको कुर्ते , क्रॉप टॉप , ज्वैलरी, t-shirts ,शूज आदि अवेलेबल होते हैं. यहां पर आपको वेजिटेबल्स, फ्रूट्स ,घर के सामान भी आसानी से मिल जाएंगे.
खुलने का समय ( opning time): यह मार्केट संडे को बंद ही रहता है . यह मार्केट अधिकतर 12:00 बजे से शुरू होता है ,11:00 बजे यहां पर कम दुकानें होती है,यह रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है।
लोकेशन: सांताक्रूज, मुंबई, हंसमुख नगर, सांताक्रूज पश्चिम मुंबई. सांताक्रुज मार्केट रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर स्थित हैं.
उम्मीद है कि आपको मुंबई के सबसे सस्ते मार्केट (Top Cheapest Market in Mumbai) के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ Media Hindustan पर बने रहें
Comments 1