बॉलीवुड न्यूज – Bollywood Mother and Daughter सिनेदुनियां इस ऐसी दुनिया है जिसमे बहुत मेहनत करने के बाद वह अपने मुकाम तक पहुंचते है और दूसरे ओर है स्टारकिड्स। बॉलीवुड में बने रहने के लिए साथ हि दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उत्तम अभिनय कि बेहद जरूरत होती है।
हम सभ यह बात जानते है कि बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रिया है जिन्होंने अपने अभिनय से फिल्मी दुनिया को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। इसीके साथ इन हसीनाओं ने आप खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया। पर क्या आपको पता है इन अभिनेत्रियों ने कई पुरस्कारों से नवाजा गया है, पर उनकी बेटियां कुछ फिल्मी दुनिया ने कमाल नहीं कर पाई। तो चलिए हम आपको उन मां – बेटी के बारे में जानकारी देते है।
- हेमा मालिनी ( Hema Malini ) – ईशा देओल ( Isha Deol ) – हेमा मालिनी सिनेदुनिया कि खूबसूरती कि पहचान है। हेमा मालिनी याने कि बॉलीवुड कि ड्रीम गर्ल ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखी है। उन्होने हिंदी सिनेदुनिया को कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों के दिल पर राज़ किया। परंतु उनकी बेटी आज भी फिल्मी दुनिया से दूर है। हालाकि ईशा ने बॉलीवुड में एंट्री कि, तो ईशा मां जैसा कमाल नहीं दिखा पाई। एक – दो फिल्मों को छोड़कर ईशा कि कोई फिल्म नहीं चली।
- डिंपल कपाड़िया ( Dimple Kapadia ) – ट्विंकल खन्ना ( Twinkle Khanna ) – 16 साल की उम्र में डिंपल ने फिल्म ‘बॉबी‘ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। पहली ही फिल्म से डिंपल ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। ट्विंकल ने फिल्म ‘बरसात‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म पर्दे पर ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। इसके बाद ‘जान‘, ‘इतिहास‘, ‘जोड़ी नं. वन‘ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों से भी इनको ज़्यादा कामयाबी नहीं मिली।
- शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore ) – सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) – पुराने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। ‘कश्मीर की कली, ‘अमर प्रेम‘, ‘आराधना‘ इनकी यादगार फिल्में हैं। लेकिन इनकी बेटी सोहा अली खान कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं। सोहा ने ‘दिल मांगे मोर‘, ‘तुम मिले‘, ‘घायल वन्स अगेन‘ जैसी कई फिल्मों मे काम किया,