जैसा की संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है.इसी क्रम में बॉलीवुड का भी हाल फिलहाल गंभीर स्थिति में है. ऐसे में Dushyant pratap singh ने बताया कि अपनी बात को कहने के लिए उन्होंने #savebollywood मुहिम को सरकार तक पहुंचाने का काम शुरू किया है.
यह प्रतिनिधिमंडल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैप्टन अमरिंदर सिंह योगी आदित्यनाथ से फिल्म जगत को पुनः गतिमान करने के लिए राहत की प्रार्थना कर रहे हैं. छोटे फिल्म मेकर और technician फिल्म जगत में छोटे स्तर पर काम करने वाले लोग जिनमें स्पॉट बॉय लाइटमैन ड्रेस मैन आदि लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है क्योंकि काफी समय से काम नहीं होने के कारण वे पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं.
इस प्रतिनिधिमंडल में दुष्यंत प्रताप सिंह के साथ अभिनेता पंकज बैरी, ज़ैद शेख़, कविता त्रिपाठी, सोनिया शर्मा, अर्जुमन मुग़ल, ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन व प्रचार क्षेत्र के दिग्गज योगेश लखानी संगीतकार अंजान भट्टाचार्य इत्यादि बॉलीवुड के चर्चित चेहरे नजर आए.
इस अभियान के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं
1 कलाकारों व तकनीशियनों हेतु कुछ आर्थिक छूट.
2 निर्माताओं को टैक्स में छूट.
3) फ़िल्म उद्योग से जुड़े सभी लोगों को कोई अर्धसरकारी पहचान पत्र व सरकारी उद्यमों में रियायत.
4) पोस्ट प्रोडक्शन हेतु कार्य करने की अनुमति .
5) मुफ्त या बेहद कम दरों पर दुर्घटना बीमा
इस पूरे अभियान को #savebollywood हैशटैग दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक बहुत जल्द वे माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से इस संबंध में मुलाकात के लिए समय मांगेंगे.