बॉलीवुड न्यूज : Bollywood Actors News में हम ऐसी जानकारी देनेवाले है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। आज का समय ऐसा चल रहा है की कभी भी किसीके साथ क्या हो सकता है, हम बता नही सकते। इसलिए जब तक है जान, जिले मेरे यार। बॉलीवुड में भी ऐसा ही कुछ हो हुआ है। जिन्होंने कम उम्र में ही आखरी सांस ली। कई लोगों को उन कलाकारों के बारे में पता नही होगा। इसलिए आज हम उन कलाकारों के बारे में बतानेवाले है। गुरुवार ( 2 सितंबर ) के दिन बिग बॉस 13 के विजेता अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla ) ने 40 साल की उम्र में आखरी सांस ली।
उन्होंने अपनी एक्टिंग से पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया था। आज भी कोई नही मानता की सिद्धार्थ इस दुनिया में नही है। सिर्फ सिद्धार्थ ही नही बल्कि फाइल इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। सिदार्थ शुक्ला टेलीविजन के बहुत महंगे अभिनेता थे। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करनेवाले सिद्धार्थ ने बहुत जी काम उम्र में अपना नाम बना लिया है। कलर्स पर प्रसारित बालिका वधू ( Balika Vadhu ) इस धारावाहिक से वह घर घर तक पहुंचे। सिद्धार्थ बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) की ट्रॉफी भी जीत चुके है।
सिद्धार्थ का इस उम्र में जाना उनके फैन्स के लिए बेहद दुखद घटना है। इसके अलावा भी कई कलाकार ऐसे है जिनकी बहुत कम उम्र में मौत हो गई है।
- सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) – सिद्धार्थ की तरह 2020 साल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत से पूरा देश सदमे में गया था। सुशांत सिंह ने उनके घर में पंखे को लटककर आत्महत्या की थी। टेलीविजन से बॉलीवुड तक की यात्रा करनेवाले सुशांतने 34 की उम्र में ही विश्व को अलविदा कहां।
- इरफान खान ( Irfan Khan ) – इरफान खान ने अपने अभियान द्वारा बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपना नाम रोशन किया। उन्होंने 2020 में ही विश्व को अलविदा कहां। इरफान खान का 29 अप्रैल को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हुआ। कम से कम डेढ़ साल तक वह बीमारी से लड़ रहे थे। और आखिर में साल के 54 की उम्र में उन्होंने हार मान ली और आखरी सांस ली।
- प्रत्युषा बैनर्जी ( Pratyusha Banerjee ) – कलर्स पर प्रसारित होनेवाली लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू से प्रत्युषा बैनर्जी ने सभी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई। प्रत्युषा ने अपने अभिनय द्वारा सभी के दिल जीत लिए थे। और दुःखद बात यह हुई कि, साल के 24 की उम्र में ही उन्होंने सभी को अलविदा कहा। उन्होने घर में पंखे को लटककर आत्महत्या की थी। साथ ही साथ प्रत्युषा और सिद्धार्थ दोनों भी बालिका वधू धारावाहिक में मुख्य भूमिका में थे।
- वाजिद खान ( Wajid Khan ) – दिग्गज संगीतकार साजिद वाजिद खान इन्हे आज पूरी दुनिया जानती है। उनके से वाजिद खान इन्होने 42 की उम्र में ही सभी को अलविदा कहां। वाजिद खान कई सालों से किडनी को बीमारी से लड़ रहे थे। किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद अचानक से उनकी तबियत खराब हुई। और तब उन्हे मुम्बई के एक अस्पताल में दखल किया गया।
- गगन कांग ( Gagan Kang ) – टेलीविजन पर महाकाली : अंत ही आरंभ है, इस धारावाहिक में देवराज इंद्र की भूमिका निभानेवाले अभिनेता गगन कांग इनका साल के 28 की उम्र में ही निधन हुआ। गगन शूटिंग खत्म कर घर पर आ रहे थे, तो उनके कार का अपघात हुआ और इस अपघात में उनका निधन हुआ।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।