बॉलीवुड Film Director Dushyant Pratap Singh द्वारा संचालित DC Talk Show एपिसोड 8 मे Actor Zaid Shaikh ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को दर्शकों के साथ शेयर किया. इंटरव्यू से पहले उन्होंने दुष्यंत प्रताप सिंह की तारीफ की और कहा कि लॉकडाउन समय जहां लोगों का कहना है कि इस समय कोई काम नहीं किया जा सकता ऐसे समय में भी ऑनलाइन इस शो को लेकर आए हैं जो बहुत ही दिलचस्प है.
इंदौर में जन्मे Zaid Shaikh ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर उनकी शुरुआत बंगाली सिनेमा से हुई जिसके बाद उन्होंने हिंदी मराठी सहित कई अन्य भाषाओं के लिए भी काम किया. हिंदी फिल्म Be Careful मिली इस फिल्म में उन्हें असरानी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा. हेमंत पांडे जॉनी लीवर, रजनीश दुग्गल, शक्ति कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला.
हाल ही में उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता भी इंडस्ट्री में कदम रखा है. लेकिन जब Dushyant Pratap Singh ने सवाल किया कि एक्टर या प्रोड्यूसर दोनों में से कौन सा काम अच्छा लगता है. ऐसे में उनका जवाब एक्टिंग से था, जहां उन्हें कॉमेडी किरदार सबसे ज्यादा पसंद है. ऐसे में उन्होंने महसूस किया कि बतौर प्रोड्यूसर बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं. जब वे एक्टिंग कर रहे होते हैं तब उन पर इतना तनाव नहीं होता.
अक्सर देखा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए सभी को अपने पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिल पाता. परंतु Actor Zaid Shaikh ने बताया कि उन्हें उनके पिता का पूरा सपोर्ट रहा और इसीलिए आज वह कामयाब है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म में उन्हें पूरा प्रोत्साहन मिला. इसी के साथ उन्हें फिल्म में अपने किरदार को निभाने की पूरी आजादी भी मिली. उनकी ख्वाहिश है कि यदि हर फिल्म में उन्हें ऐसा मौका मिले तो वह अपने अभिनय को बेहतर ढंग से प्रदर्शित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म शतरंज बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी.
उन्होंने बताया कि पुराने समय में स्ट्रगल बड़ा कठिन था. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद इंडस्ट्री का स्वरूप बदल गया है बॉलीवुड में अब कलाकारों के लिए बहुत से मंच है. इंटरव्यू के अंत में उन्होंने बताया कि राम गोपाल वर्मा उनके फेवरेट डायरेक्टर हैं. Actor Zaid Shaikh की दिली तमन्ना है कि एक बार काम करने का मौका उन्हें उनके साथ मिले.