उतरप्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव का आगाज हो चूका है, प्रदेश में 58,758 ग्राम पंचायतें,821पंचायतें और 75 जिला पंचायतें का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है।
इस बार कोरोना महामारी से यूपी के पंचायत चुनाव विलंब होने के बावजूद सरकार ने पंचायत चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली फरवरी तक अधिसूचना जारी हो सकती है।
इस विषय पर श्रीमान विजय भारद्वाज जी कार्यकारि संयोजक उत्तर प्रदेश (स्वच्छ भारत अभियान) ने बताया कि इस बार परिसीमन की वजह से बहुत सारे ग्राम पंचायतों को नगर निगम की सीमा में शामिल किया जा रहा है।
गाजियाबाद जिले में भी परिसीमन की वजह से कई ग्राम पंचायत नगर निगम में शामिल हो रहे है भारद्वाज जी ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वैसे ग्राम पंचायतों को जो नगर निगम में शामिल हो रहे हैं उन्हें और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में हम सक्षम हो सकेंगे उन्होंने यह भी बताया हमने स्वच्छ भारत अभियान के तहत उतर प्रदेश के ग्राम पंचायतों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है जिसका लाभ आने वाले पंचायत चुनाव में भी दिखाई देगा।
Upमें पंचायत चुनाव का आगाज हो चूका हैं परिसीमन की वजह से upके कई ग्राम पंचायत नगर निगम की सीमा में करेंगे प्रवेश. गौरतलब है कीgzb जिले के भी कई ग्राम पंचायत पंचायत चुनाव से मरहूम रहेंगे।@MenonArvindBJP @tarunchughbjp @SameerOraon16 @PMOIndia @myogiadityanath @OfficeofJPNadda pic.twitter.com/xpDBbO0a6w
— VIJAY BHARDWAJ (BJP) (@vijaykumar20087) December 18, 2020