BJP स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक विजय भारद्वाज ( Vijay Bharadwaj ) ने बताया पूरे उत्तर प्रदेश और देश में 5 अगस्त को घी का दिया जलाया जाएगा।
पूरी अयोध्या में साफ सफाई की विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ में धार्मिक पेंटिंग के द्वारा भव्य और सुंदर बनाया गया है भाजपा नेता एवं प्रमुख समाज सेवक विजय भारद्वाज जी बताते हैं श्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा कर राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आ रहे हैं।
विजय भारद्वाज ( Vijay Bharadwaj ) ने बताया कोरोना संक्रमण की वजह से सीमित संख्या में ही लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी अपील की गई है कि लोग भूमि पूजन के दिन को पर्व की तरह मनाएं और अपने-अपने घरों में रहकर ही दीप जलाएं।
माना जाता है कि बाबर के दौर में अयोध्या में राम मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद का निर्माण कराया. जिसने देश की राजनीतिक दशा और दिशा को बदल दिया है।आजादी के बाद से अबतक इस विवाद ने देश की राजनीति को प्रभावित किया है. अयोध्या को लेकर देश भर में आंदोलन किए गए, कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई और सुप्रीम कोर्ट के जरिए राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. अब जाकर मंदिर के भूमि पूजन की तारीख भी तय हो चुकी ।
5 फरवरी 2020: राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी ने संसद में 15 सदस्यीय श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया. सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था और तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने की मियाद तय की थी. मोदी सरकार ने ट्रस्ट को कैबिनेट की मंजूरी दिलाने के बाद बिल संसद में पेश किया।
19 जुलाई 2020: राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें पीएमओ को मंदिर के भूमि पूजन के लिए दो तारीखें भेजी गईं. पीएमओ के भेजे प्रस्ताव में 3 और 5 अगस्त में से किसी एक दिन पीएम मोदी को अयोध्या में भूमि पूजन के लिए आने का न्योता दिया गया. साथ ही मंदिर के डिजाइन को लेकर भी इस बैठक में अहम फैसले लिए गए।