युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के उन अनमोल सितारों में से हैं जिन्होंने कैंसर जैसी दिमारी में होते हुए भी मैदान पर भारत के नाम का परचम लहराया है। उनकी मौजूदगी भारतीय क्रिकेट टीम में किसी करिश्में से कम नहीं है। युवराज का नाम सुनते ही 2007 t20 विश्व कप का वो ऐतिहासिक ओवर याद आता है, जिसमें उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर इंग्लैंड को हराने में बड़ा हाथ निभाया था। उन्होंने न केवल बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी खूब कमाल दिखाया है। भारत के लिए उनके इसी जुनून और हौसले को लोग जरूर से सिनेमा के पर्दों पर देखना पसंद करेंगे। उन लोगों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। आपको बता दे युवराज सिंह की जिंदगी पर बॉलीवुड फिल्म बनने का ऐलान किया गया है।
टी-सीरीज प्रोडक्शन ने किया ऐलान
टी-सीरीज प्रोडक्शन के मालिक भूषण कुमार ने रवि भागचंद के साथ नायाब क्रिकेटर युवराज सिंह पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। भूषण ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं और वह युवराज सिंह की बायोपिक प्रोड्यूस करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
अपनी बायोपिक बनने पर बोले युवराज
युवराज अपनी बायोपिक को लेकर कहते हैं, “मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण जी और रवि द्वारा मेरी कहानी दुनियाभर में लाखों फैन्स को दिखाई जाएगी। क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार रहा है और हर उतार चढ़ाव के दौरान मेरी ताकत का सोर्स रहा है। मैं आशा करता हूं कि ये फिल्म लोगों को उनके जीवन के चैलेंज से उबरने और कभी न टूटने वाले पैशन के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंस्पायर करेगी।”
सचिन पर बनी बायोपिक को भी किया था प्रोड्यूस
आपको बता दे रवि भागचंद ने सचिन तेंदुलकर पर बनी ‘सचिन : अ बिलीयन ड्रीम्स’ को भी प्रोड्यूस किया था। वर्तमान में वे आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ काम कर रहे हैं। युवराज सिंह की बायोपिक पर काम करना उनका दूसरा प्रोजेक्ट होगा जो एक क्रिकेटर की कहानी को लेकर बनाई जाएगी।
रवि ने अपने और युवराज के बारे में बात करते हुए बताया, “युवराज मेरे कई सालों से अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे बहुत सम्मान महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपने अद्भुत क्रिकेटिंग सफर को एक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में बदलने के लिए हम पर भरोसा दिखाया। युवी सिर्फ एक वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं, लेकिन हर तरह से एक सच्चे लेजेंड हैं।”