मीराबाई चानू ( Mirabai Chanu ) ने 2020 के टोकियो ओलम्पिक ( Tokyo Olympic ) में बड़ी बाज़ी मारी है। और इसीके साथ मीराबाई चानू की कहानी अब बड़े पर्देपर आनेवाली है। मेरी कोम ( Mary Kom ) और साइना नेहवाल ( Saina Nehwal ) पर आधारित बायोपिक हम सभीने देखा है। और अब टोकियो ओलम्पिक में वेटलिफ्टिंग ( weightlifting ) में सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को बायोपिक बनेगी। और यह बायोपिक मणिपुर भाषा में होनवाली है; इसमें कोई शक नहीं।
साइखोम मीराबाई चानू एक भारतीय भारीतोल्लन खिलाड़ी है। और उन्होंने 2020 टोकियो ओलम्पिक खेलों में 49 किग्रा वर्ग में रजक पदक जीता है। भारत के लिए भारोतोल्लन में रजत जीतनेवाली वे प्रथम महिला है। वह 2014 से नियमित रूप से 48 किग्रा श्रेणी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहीं है। उन्हें खेल क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार एस पद्म श्री एवं राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है।
इस संबंध में मीराबाई ने इंफाल पूर्वी जिले के नोनपोक काकचिंग गांव में अपने घर पर एक समझौता पर भी हस्ताक्षर किए है। मीराबाई चानू पर बायोपिक बनानेवाले कम्पनी का नाम सेऊती फिल्म प्रोडक्शन ( Sheuti film production ) है। और इस कम्पनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम ( Manobi M. M ) यह है।
वेटफिल्टर मीराबाई चानू पर बननेवाली इस बायोपिक को अंग्रेजी के साथ साथ भारत के अलग अलग प्रादेशिक भाषाओं में डब किया जानेवाला है। इसी के साथ मीराबाई चानू की भूमिका पर्देपर साकार कर सकती है; ऐसे अभिनेत्री के तलाश में सभी है। इसीके साथ दिखने में यह अभिनेत्री मीराबाई चानू की तरह होगी।
इस अभिनेत्री को मीराबाई के लाइफ स्टाइल की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस फिल्म की पूरी तैयारी होने के लिए ज्यादातर और 6 महीने लग सकते है। मीराबाई चानू किस तरह इस मुकाम तक पहुंची, उसका पूरा इतिहस इस फिल्म में दिखाया जानेवाला है।
आज के समय बॉलीवुड में रोमाटिंक फिल्मों के साथ बायोपिक फिल्मों को भी दर्शक पसंद कर रहे है। भाग मिल्खा भाग ( bhaag Milkha bhaag ), शहीद ( Shahid ), मेरी कोम ( Mary Kom ), सुपर 30 ( super 30 ), एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ( M.S Dhoni : the untold story ), दंगल ( Dangal ), शकुंतला देवी ( Shakuntala Devi ) जैसी कई हिन्दी भाषिक फिल्में बॉलीवुड ने पर्देपर रिलीज किए है। मीराबाई चानू पर बननेवाली बायोपिक मणिपुर भाषा के साथ हिन्दी भाषा में भी रिलीज होनेवाली है। इसलिए मीराबाई चानू के सभी फैन्स इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।