बॉलीवुड के साथ साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री और टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आप देख हि रहे होंगे बायोपिक फिल्मों ( Biopic Films ) का जमाना शुरू है। रोमांटिक, हॉरर, थ्रिलर, कॉमेडी फिल्मों के साथ साथ दर्शकों ने बायोपिक फिल्मों को भी पसंद किया है। कई खिलाड़ी, सेलिब्रिटीज, राजकीय नेताओं के साथ साथ अंडरवर्ल्ड डॉन पर भी बायोपिक फिल्म बनी है। ऐसी फिल्मों को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और साथ हि इन फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई भी कि है। दर्शकों से मिलते हुए प्यार को देखकर और एक बायोपिक फिल्म रिलीज होने जा रही है।
यह एक बायोपिक सीरीज होगी और इसका निर्देशन दिग्गज निर्देशक प्रकाश झा ( Prakash Jha ) करेंगे। इस वेबसीरीज के निर्माता तेलुगू निर्माता अल्लू अरविंद ( Allu Arvind ) होंगे। नरसिम्हा राव Pamulaparthi Venkata Narasimha Rao दक्षिण के पहले प्रधानमंत्री थे। ऐसे में ये सीरीज साउथ के लिए अहम होने वाली है। उनके कार्यकाल में देश के नए आर्थिक सुधार और वैश्वीकरण की रणनीति की शुरुआत हुई। लेकिन उन्होंने इसका श्रेय कभी नहीं लिया। इसलिए नरसिम्हा राव के जीवन के इतने पहलू हैं जो अभी तक दर्शकों के सामने नहीं आए हैं।
इस पहलू को राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों के ध्यान में लाने की जरूरत है। इसलिए यह वेबसीरीज बनाई जाएगी, उन्होंने कहा। नरसिम्हा राव खुद कई भाषाएं बोल सकते थे। तो उनका जीवन पर वेब सीरीज तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सीरीज विनय सेतापति ( Vinay Senapati ) द्वारा लिखी गई किताब हाफ लायन ( Half Lion ) पर आधारित होगी।
पामुलापर्थी वेंकट नरसिम्हा राव यह नाम राजनीति के क्षेत्र में बहुत बड़ा माना जाता है। उन्हे आजाद भारत का 10 वा प्रधानमंत्री पद मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। वे राजनीति के साथ साथ साहित्य, कला में भी रुचि रखते थे। इसीके साथ उन्हे भारतीय भाषाओं के साथ स्पेनिश और फ्रांसीसी भाषाओं के भी प्रेमी थे।
पी. वी. नरसिम्हा राव भारत कि आजादी के बाद कांग्रेस में शामिल हुए। वे सन 1971 से 1973 तक आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री रहे है। साथ हि वे 14 जनवरी 1980 से 18 जुलाई 1984 तक विदेशी मंत्री, 19 जुलाई 1984 से 31 दिसंबर 1984 तक गृहमंत्री और 31 दिसंबर 1984 से 25 सितंबर 1985 तक भारत के रक्षा मंत्री रहे थे। उनकी इस आगामी बायोपिक फिल्म के जरिए दर्शकों को उनकी जीवनी सफर को देखने मिलेगा।