बिग बॉस इस लोकप्रिय शो के कई फैन्स है। भारत के साथ साथ अन्य देशों ने भी इस शो को बहुत प्यार दिखाया है। और इस साल बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT Winner) याने की सीजन 15 में याज कि बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal ) को मिली। बिग बॉस ओटीटी कि विजेती दिव्य अग्रवाल हुई, यह देखकर उनके सभी फैन्स बेहद खुश है। इसी में हि करण जौहर ( Karan Johar ) इन्होने होस्ट किया हुआ बिग बॉस ओटीटी शुरू होकर कब खत्म हुआ पता हि नही चला।
बिग बॉस ओटीटी वर्जन याने कि बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले शनीवार के दिन संपन्न हुआ। दिव्य अग्रवाल ने करण ( Karan ), शमिता शेट्टी ( Shamita Shetty ), राकेश बापट ( Rakesh Bapat ), निशांत भट्ट ( Nishant Bhatt ) और प्रतीक सहजपाल ( Pratik Sahajpal ) इन्हे पीछे छोड़कर ट्रॉफी पर अपना नाम लिखा। साथ हि ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड कि लोकप्रिय जोड़ी जिनिलिया ( Genelia ) और रितेश देशमुख ( Riteish Deshmukh) इन्होंने उपस्थिति दिखाई थी। बिग बॉस ओटीटी कि विजेती दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस की ट्रॉफी और साथ हि 25 लाख रुपए मिले है। दिव्या अग्रवाल को बहुत कम लोग जानते है, ऐसे में हम आपको उनके बारे में थोड़ी जानकारी देते है।
दिव्या अग्रवाल एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री, मॉडल और डांसर हैं। वह कई एमटीवी इंडिया रियालिटी प्रतियोगिता शो का हिस्सा थी। साथ ही वह एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 कि उपविजेता है, ऐस ऑफ स्पेस 1 की विजेता है और अब वह बिग बॉस ओटीटी कि विजेती है। उनकी फिल्मी दुनिया कि बात करे तो उन्होने बॉलीवुड हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस : रिटर्न्स 2 ( Ragini MMS : Returns 2 ) से अपने अभिनय कि शुरुआत कि। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
बिग बॉस ओटीटी के टॉप 5 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्य अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट थे। इन पांच कंटेंस्टेंट में से विजेता कौन होगा, इससे सभी की जिज्ञासा खत्म हुई है और दिव्य अग्रवाल विजेती हुई है। यदि आप पहले से यह शो देख रहे है तो आपको पता होगा कि यह ट्रॉफी शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल इनके पास हि देखी जाती थी। पर दिव्य अग्रवाल के फैन फॉलोविंग बहुत है। इसी वजह से उसे ट्रॉफी जितना आसान रहा।