बिग बॉस शो के सभी बेहद फैन्स है। हर साल दर्शक नए सीजन के इंतजार में रहते है। हालही मे वूट प्लेटफॉर्म ( Voot OTT ) पर हिन्दी बिग बॉस शो का 15 वा सीजन शुरू हुआ है। और अब इसीके साथ बिग बॉस मराठी का तीसरा सीजन ( Bigg Boss Marathi Season 3 ) भी शुरू होने जा रहा है। सभी दर्शक इस शो के इंतजार में थे, और अब हम सभी का इंतजार खत्म हुआ है।
बिग बॉस हिन्दी के साथ साथ दर्शकों ने मराठी बिग बॉस को भी प्यार दिखाया है। बिग बॉस मराठी के पहले सीजन की विजेती मेघा धाडे ( Megha Dhade ) थी और दूसरे सीजन के विजेता शिव ठाकरे ( Shiv Thackeray ) थे। और अब सभी दर्शक बिग बॉस के तीसरे सीजन को लेकर उत्साहित है।
पिछले साल कोरोना वाइरस के वजह से बिग बॉस मराठी का नया सीजन शुरू नही हो सका। इसलिए दर्शक अब इस नए सीजन के लिए उत्साहित है। सीजन के साथ साथ दर्शक इस बात के लिए उत्सुक है की, इस तीसरे सीजन में कौन कौन से नए कंटेस्टेंट आनेवाले है। बिग बॉस के नई खबर के साथ साथ सभी दर्शक कंटेंस्टेंट को लेकर चर्चा में रहते है। पर अब तक इस सीजन के कंटेंस्टेंट के बारे में कुछ बताया नही गया है। पर रिपोर्टर के अनुसार यह सुनने आया है की संग्राम समेल ( Sangram Samel ), दीप्ती देवी ( Dipti Devi ) बिग बॉस मराठी 3 के शो का हिस्सा बननेवाली है। इसके अलावा इस सीजन में नेहा खान ( Neha Khan ), सुयश तिलक (Suyash Tilak ), रसिका सुनील ( Rasika Sunil ) जैसे कलाकारों की एंट्री होनेवाली है।
कलर्स मराठी पर बिग बॉस मराठी 3 का ग्रैंड प्रीमियम 19 सितंबर 2021 को शाम 7 बजे होगा। शो का डेली एपिसोड रात 9:30 बजे प्रसारित होनेवाला है। यह बिग बॉस मराठी 100 दिनों तक चलनेवाला है। और इस बार भी सभीके पसंदिते अभिनेता – फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर ( Mahesh Manjrekar ) बिग बॉस मराठी 3 को होस्ट करेंगे। शो के प्रोमो भी सामने आया है, जैसे महेश मांजरेकर नजर आ रहे है। प्रोमो में महेश मांजरेकर पूर्णत: अलग लुक में दिख रहे है। हम सभी को पता है महेश मांजरेकर कितने स्टाइलिश है। उनके इस न्यू लुक को फैन्स ने पसंद किया है। और अब वह इस नए सीजन और एक अलग थीम के साथ दर्शकों का इंटरटेनमेंट करने तैयार है।
हालही मे सोशल मीडिया पर याने की इंस्टाग्राम पर colors marathi official पेज ने बिग बॉस मराठी 3 सीजन के प्रोमो को शेयर किया है। महेश मांजरेकर कई दिनों से बीमार थे। वह मूत्राशय के कैंसर से पीड़ित होने के बाद हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब वह घर पर आराम कर रहे है। और साथ ही उनकी हालात में सुधार होने के बाद वह काम पर लौटने वाले है।