क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर रोमांचक खबर मिलते ही उसको शेयर करना शुरू कर देते हैं, बिना उसकी हकीकत जाने। यदि हैं, तो कृपया मत कीजिये क्योंकि आपकी इस हरकत की वजह से शायद किसी को अत्यधिक अपमान सहने की दिक्कत हो सकती है।
योग गुरु कहे जाने वाले बाबा रामदेव की एल तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसके साथ लोगों ने उनकी जमकर बुराई की और कहा लोगों में स्वदेशी सामान को इस्तेमाल करने पर जोर देने वाले बाबा रामदेव खुद का घुटने का आपरेशन जर्मनी में करवा रहे हैं।
फ़ोटो आखिर है क्या !
फ़ोटो में बाबा रामदेव बैठे हैं, जिनके पास कुछ डॉक्टर्स हैं जो कि उन्हें एक गिलास में कुछ पिला रहे हैं।
क्या कर रहे हैं लोग!
बाबा रामदेव की इस तस्वीर को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की होड़ लगी हुई हैं, फ़ोटो के साथ कैप्शन में वह लिख रहे हैं – “करो योग, रहो निरोग’ योग गुरु रामदेव के घुटनों का जर्मनी में सफल ऑपरेशन! ‘तुम स्वदेशी अपनाओ’ ये आदमी ही कहता था ना… मूत्र पीने और गोबर खाने से फलां रोग ठीक होता है ढिमका रोग ठीक होता है? … खुद खाता नहीं दूसरों को खिलाता है।”
क्या है तस्वीर की सच्चाई!
लोगों द्वारा जमकर आलोचना की गई बाबा रामदेव की इस तस्वीर की आखिर सच्चाई कुछ और ही है। बताया जाता है कि बाबा रामदेव ने एक बार भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन किया था, जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त भ्रष्टाचार विरोधी कानून की मांग की थी। अनशन नौ दिनों का था, जिसके चलते बाबा रामदेव की तबियत खराब हो गयी और उनके देहरादून अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहाँ उनके इस नौ दिवसीय अनशन को तोड़ते हुए श्री रविशंकर और मोरारी बापू ने पानी पिलाकर बाबा का अनशन तुड़वाया था, उसी समय की है यह तस्वीर।