अयोध्या में राम मंदिर की खबर जोरों पर है वहीं दूसरी ओर अयोध्या मस्जिद को प्रस्तावित 5 एकड़ जमीन पर indo islamic cultural foundation trust द्वारा निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं. ट्रस्ट ने यह भी साफ किया कि मस्जिद का नाम मुगल शासक बाबर के नाम पर नहीं होगा.
ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि अल्लाह के लिए नमाज अदा करना जरूरी है मस्जिद के नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता. मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी में सामने आया कि प्रस्तावित जमीन पर मस्जिद के अलावा एक हॉस्पिटल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन और रिसर्च सेंटर जैसी जनसामान्य की आवश्यकताओं को पूरी करने वाली बिल्डिंगों का निर्माण भी होगा.
योगी आदित्यनाथ का मस्जिद के शिलान्यास पर नहीं जाने की खबरों के आने के बाद ट्रस्ट के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि मस्जिद के शिलान्यास के लिए नहीं बल्कि अस्पताल व अन्य सुविधाओं के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा. उन्हें विश्वास है कि वह न सिर्फ कार्यक्रम में आएंगे बल्कि मार्गदर्शन भी करेंगे.