आज के समय बड़ों के साथ साथ छोटे उत्साद भी अपनी कला को पूरी दुनिया के सामने ला रहे है। साथ ही उनका परिवार भी उनके इस सपनों को पूरा करने के लिए उनका साथ दे रहें है। उनमें से ही एक छोटा उत्साद है, जिसका नाम आज यूट्यूब के साथ साथ सोशल मीडिया पर और टीवी चैनलों पर आ रहा है। उसका खूबसूरत परी का नाम, मायरा वैकुल ( Myra Vaikul ) जी हां, और आप यकीन नही मानेंगे यह सिर्फ 4 साल की है। और अभिनय के नामपार मायरा ने आज के समय सभी के दिल जीत लिए है।
मायरा वैकुल एक भारतीय बाल कलाकार है। और हालही में उसकी पहली नई मराठी धारावाहिक माझी तुझी रेशिमगाठ ( Majhi Tujhi Reshimgath ) जी मराठी ( Zee Marathi ) पर शुरू हुई है। इस धारावाहिक में वह अभिनेता श्रेयस तलपदे ( Shreyas Talpade ) और अभिनेत्री प्रार्थना बेहरे ( Prarthana Behere ) के साथ मुख्य भूमिका में हैं। इसीके साथ मायरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर बेहद लोकप्रिय है। बहुत कम लोग है, जो मायरा के बारे में जानते है। तो चलिए इस आर्टिकल द्वारा हम आपको मायरा की पूरी जानकारी देते है। आखिरकार कैसे वह इस मुकाम तक पहुंची।
मायरा वैकुल का जन्म 22 जुलाई 2017 को मुम्बई, महाराष्ट्र में एक हिंदू मराठी परिवार में हुआ। उनके पिता गौरव वैकुल ( Gaurav Vaikul ) एक वित्तीय सलाहकार ( Financial Planner ) है, जबकि उनकी मां श्वेता वैकुल एक गृहिणी है। आपको यकीन नही होगा इस बात से की, बहुत कम उम्र में ही मायरा ने फोटोशुट और चाइल्ड फैशन इवेंट्स में काम करना शुरू कर दिया। मायरा ने अपना किड्स वीक वॉक साल 2019 में स्टार एंबेसेडर फैशन किड्स वीक में किया था। यह बात उसके माता – पिता के साथ पूरे परिवार के लिए कितनी खुशी वाली बात होगी। इतने कम उम्र में ही मायरा इतनी एक्टिव है, तो बड़ी होकर वह जरूर लोकप्रिय अभिनेत्री बन सकती है।
हालही मे याने की 2020 के लॉकडॉउन के दौरान उनकी मां को मायरा के यूट्यूब चैनल का आइडिया आया। और फिर क्या.. उन्होंने मायरा कॉर्नर नाम से चैनल बनाया। इसके बाद मायरा के क्यूट वीडियो खूब वाइरल हुए और वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर स्टार बन गई। 2021, में उन्हें पहली बार टेलीविजन पर काम करके के मौका मिला ‘ माझी तुझी रेशिमगाठ ‘ के माध्यम से। इस धारावाहिक में मायरा परी नामक बेटी की मुख्य भूमिका निभा रही है, और उसकी मां की भूमिका प्रार्थना बेहरे निभा रही है।
आज के समय मायरा सभी छोटे बच्चों के लिए प्रेरणास्थान बन गई है। मायरा को आप फेसबुक ( Myra Vaikul ), इंस्टाग्राम ( Myra Vaikul ), यूट्यूब ( Myra’s Corner ) पर फॉलो कर सकते है। साथ ही यूट्यूब पर आप सभी मायरा के डेली व्लॉग्स का आनंद भी ले सकते है। और हालही में उनके यूट्यूब के 100K पूरे हो चुके है। तबसे लेकर आज तक वह अपने नटखट, चुलबुली अभिनय द्वारा लोकप्रिय हुई है।
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।