स्वास्थ्य मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने गणितीय मॉडल पर एक विश्लेषण में बताया है कि सितंबर के मध्य तक देश में कोरोनावायरस समाप्त हो जाएगा. आपको बता दें कि इससे पूर्व डॉक्टर Ritu Singh ने भी अपनी भविष्यवाणी में सितंबर माह में कोरोना की समाप्ति की घोषणा कर चुकी थी. यदि ऐसा होता है तो वास्तव में यह देश के लिए एक बहुत बड़ी राहत की बात है. इसी के साथ यह भी साबित होता है कि भारतीय पद्धति की ज्योतिष की गणना वैज्ञानिक गणना से ना केवल मेल खाती है बल्कि यह उससे कहीं अधिक सटीक भी साबित हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार और रूपाली राय के विश्लेषण के अनुसार संक्रमण का गुणांक जब 100% तक पहुंच जाएगा तो यह महामारी खत्म हो जाएगी अर्थात यदि से सरल शब्दों में कहा जाए तो महामारी के संक्रमण और रिकवर बराबर हो जाएगी तब कहीं जाकर यह महामारी देश से समाप्त होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की गणना के अनुसार 19 मई तक यह 42 पप्रतिशत था. जो कि अब 50 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है और मध्य सितंबर तक यहां आंकड़ा 100% तक पहुंचने की संभावना है इसी कारण उनके गणों से यह साबित हुआ है कि सितंबर मध्य तक कोरोनावायरस पूरी तरह समाप्त होने की संभावना है.
जबकि ज्योतिषी ऋतु सिंह के आकलन के अनुसार बताया था कि 26 दिसंबर 2019 में हुए सूर्य ग्रहण की स्थिति धनु राशि में 6 षडाष्टक योग बना रहे थे। जोकि Astrologer Ritu Singh के अनुसार शुभ योग नहीं था इसी कारण वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप प्रारंभ हुआ।
इसी प्रकार 24 जनवरी को शनि गुरु केतु से अलग होकर धनु को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश हुए । गुरु और केतु की युति हमेशा विध्वंस कारी माने जाते हैं । बृहस्पति किसी भी चीज को विस्तृत रूप देने की क्षमता रखता है इस कारण इस महामारी ने विशाल रूप धारण किया।
डॉक्टर रितु सिंह के अनुसार सितंबर माह में कोरोना का संकट पूर्ण रूप से समाप्त होना तय है .