Neelam Taneja मुंबई कि जानी मानी एस्ट्रोलॉजर हैं. आजकल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होजाने कि वजह से उन्होंने भी अन्य लोगों की तरह ही अपने आप को selfquaruntine किया हुआ है. नीलम तनेजा का आजकल अपना यह समय कुछ नया करने में लगा रही हैं. उनका मानना है कि हर बुरे वक़्त का सदुपयोग कर लेने वाला ही व्यक्ति बुद्धिमान होता है .
नीलम तनेजा को बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र के लोग जानते हैं. अभी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह अपना लॉकडाउन के दौरान का समय कैसे व्यतीत कर रही हैं. एस्ट्रोलॉजर नीलम तनेजा से झट से उत्तर दिया और कहा, ” हर व्यक्ति को उसके जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, किन्तु हर व्यक्ति का दुःख अलग अलग होता है . लेकिन इस बार कोरोनावायरस के रूप में आई इस महामारी ने किसी एक विशेष मात्र पर हमला नहीं किया है बल्कि समस्त मानवजाति को अपनी चपेट में ले लिया है . और इस समस्या से बचने के लिए हमारी सरकार ने लॉकडाउन भी घोषित किया हुआ है. तो मेरा मानना है कि लॉकडाउन के इस समय को हमें कुछ नया करने या नया सीखने में लगाना चाहिये.”
एस्ट्रोलॉजर से अन्य कई बातें कि गयी जिनके उत्तर उन्होंने बखूबी दिए. उन्होंने साथ ही बताया कि वह मानती हैं कि यदि कोई व्यक्ति स्वार्थी व्यक्तियों व् विपरीत सोच के लोगों से हमने दूर रहना चाहिए. नीलम तनेजा का सफल मंत्र है कि हमेशा खुश रहो, कर्म करो और फल ईश्वर के भरोसे छोड़ दो.