दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत पहली यात्रा को सीएम अरविंद केजरीवाल 12 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के अभी तक के कार्यकाल में विकास से जुड़े बहुत से कार्य किए, लेकिन आज बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा पर भेजने से दिल को सुकून मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी यात्रा पर वह खुद और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सपरिवार 20 जुलाई को रवाना होने वाली ट्रेन से यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि बुजुर्गो का कर्ज कभी भी नहीं चुकाया जा सकता, लेकिन यदि उनको तीर्थ यात्रा करवा दी जाए तो कुछ पुण्य जरूर मिल जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को भी पुण्य मिलेगा क्योंकि उनके दिए हुए टैक्स से आप तीर्थ यात्रा पर जाएंगे.
योजना में 5 तीर्थ यात्रा शामिल हैं-
1. दिल्ली – मथुरा – वृंदावन – आगरा – फतेहपुर सीकरी
2. दिल्ली – हरिद्वार – ऋषिकेश – नीलकंठ
3. दिल्ली – अजमेर – पुष्कर
4. दिल्ली – अमृतसर – वाघा बॉर्डर – आनंदपुर साहिब
5. दिल्ली – वैष्णो देवी – जम्मू
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत, सरकार सभी यात्रियों के लिए पूरा खर्च वहन करेगी, जिसमें वातानुकूलित ट्रेन यात्रा, आवास, भोजन, बोर्डिंग, ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं. 21 वर्ष से अधिक आयु का एक अटेंडेंट हर बुज़ुर्ग यात्री के साथ जा सकता है.
https://youtu.be/7lFCClNZJes