यदि आप बॉलीवुड स्ट्रगल से थक चुके हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. Asis Celebrity Management Company के फाउंडर Anuj Kumar Ojha का कहना है कि उनकी कंपनी 400 कलाकारों को मैनेज करने का कार्य कर रही है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अनेकों ऐसे कलाकार हैं जिनमें भरपूर प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें कार्य नहीं मिल पाता. ऐसे कलाकारों को उनकी योग्यता के अनुसार बॉलीवुड में सहारा देने के उद्देश्य से बिहार के एक छोटे से जिले गोपालगंज के रहने वाले एक युवा अनुज कुमार ओझा अपनी कंपनी Asis Celebrity Management Company लेकर आए है.
Anuj Kumar Ojha ने बताया कि उनकी टीम पूरे विश्व भर में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ इवेंट भी करवा चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री के इस युवा उद्यमी ने टीवी एडवरटाइजमेंट,सीरियल निर्माण और कास्टिंग में भी अपना बड़ा नाम बना लिया है. आज उनकी पहुंच न केवल भारत बल्कि विश्व के कई देशों तक पहुंच गई है.
अनूप कुमार ओझा बताते हैं कि गायन के क्षेत्र में भी उनकी कंपनी Asis records लगातार अच्छे कार्य कर रही है इस बैनर के जरिए वे नई गायक,गायिका,नायक,नायिका,डांसर और संगीत से संबंधित प्रतिभाओं को म्यूजिक वीडियो के जरिए प्लेटफार्म देते हैं.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों के लिए काम किया ।बिहार,दिल्ली व पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह किया.
वर्ष 2016 में शुरुआत हुई इस कंपनी ने आज फिल्म जगत में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.Anuj Kumar Ojha का कहना है कि यदि किसी भी कार्य को पूरी ईमानदारी और मेहनत से किया जाए तो उसका सफल होना निश्चित है. अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआती समय में उन्हें भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था परंतु निरंतर प्रयासों के जरिए उनके इंडस्ट्री में अच्छे कांटेक्ट बनते चले गए. अब इस कड़ी में नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना उन्हें आत्म संतुष्टि देता है.