दक्षिण भारतीय फिल्म सुपरस्टार अभिनेता रजनीकान्त ( Rajinikanth ) इनका नाम सुनते ही हमे उनका अभिनय, उनका अनोखा अंदाज, स्टाइल और डांस आंखो के सामने आता है। और ऐसे में हि वह अपनी आगमी फिल्म अन्नाथे ( Annaatthe ) के जरिए फैन्स से मिलने आ रहे है। हालही मे अन्नाथे फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है। और ऐसे में ही उनके फैन्स के साथ सभी दर्शक इस फ़िल्म के रिलीज होने के इंतजार में है।
रजनीकान्त भारतीय फिल्म के जगत के जाने – माने अभिनेता है, जो मुख्यत: तामिल और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करते हैं। उन्हे दक्षिण भारत में खासकर तमिलनाडु में भगवान की तरह पूजा जाता है। उन्होंने अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड विजेता फिल्म अपूर्व रागंगल ( 1975 ) से की, जिसके निर्देशक के बालाचंदर थे, जिन्हे रजनीकान्त अपना गुरु मानते है।
उनकी पहली फिल्म 1976 में रिलीज हुई तमिल फिल्म मुंदरू मुचीदु थी। और साथ हि उन्होंने आखिरी संग्राम, महागुरु, फूल बने अंगारे, बाबा, रोबोट, कबाली, 2.0 जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपने उत्तम अभिनय द्वारा सभी दर्शकों के दिल जीत लिए है। रजनीकान्त को सन 2002 में भारत सरकार ने काला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। ज्यादातर तमिल में उनकी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुआ है। शिवाजी ( 2007 ) और Enthiran ( 2010 ) में अपने अभिनय के कोर फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन प्राप्त किया। साथ ही रजनीकान्त विभिन्न फिल्मों में अपने अभिनय के लिए और ऑफ स्क्रीन सिनेमा एक्सप्रेस और फिल्म फैन्स एसोसिएशन से कई पुरस्कार प्राप्त किए है। और अब वह अपनी आगमी फिल्म अन्नाथे के जरिए दर्शकों से मिलने आ रहे है।
सुपरस्टार रजनीकान्त इनके अन्नाथे फिल्म का पहला पोस्टर पहल लुक शुक्रवार के दिन याने की 10 दिसंबर को रिलीज हुआ। अन्नाथे पोस्टर ने रजनीकान्त के स्टाइलिश लुक को फैन्स ने पसंद किया है। पोस्टर में रजनीकान्त आंखों पर चश्मा लगाकर उपर देखते हुए नजर आ रहे है और अच्छे से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है। अभिनेता का यह खास अंदाज फैन्स के बीच लोकप्रिय हो गया है। फैन्स ने एक्टर के लोक की तारीफ करनी शुरू कर दी है।
पोस्टर मंदिर उत्सव की पृष्टभूमि को दर्शाता है। फिल्म को नियंत्रित करने वाले प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स के पोस्टर को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ किया गया है। इसीके साथ हि यह फिल्म दिवाली के मौके पर 4 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को एक ग्रामीण नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कलानिधि मारन द्वारा निर्देशित कलाकारों में रजनीकान्त मीना ( Meena ), खुशबू ( Khushbu ), नयनतारा ( Nayantara ), कीर्ति सुरेश ( Keerthi Suresh ), जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ), जगपति बाबू ( Jagapathi Babu ), प्रकाश राज ( Prakash Raj ), सुरी ( Suri ) और सतीश ( Satish ) शामिल है। सोशल मीडिया पर अभी पोस्टरों को देखकर फैन्स का इंतजार में है।
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।