कोरोनावायरस के चलते शराब की दुकानें बंद करना आंध्रप्रदेश में चिंता का विषय बन गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों को जब शराब नहीं मिली तो उन्होंने सैनेटाइज़र (Sanitizer) का इस्तेमाल किया जिसके चलते 10 लोगों के मरने की खबर मिली है.
मामला है आंध्रप्रदेश के कुरीचेदु शहर का पुलिस ने जानकारी में बताया कि लॉकडाउन की वजह से यहां शराब की दुकानें बंद थी और हैंड सैनेटाइज़र Sanitizer आसानी से उपलब्ध था कुछ लोगों शराब की विकल्प में सैनेटाइज़र पीना सही लगा जिसके चलते यह हादसा हुआ. पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि मरने वालों में कुछ लोगों को पहले भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी.
दूसरी तरफ की खबर पंजाब से भी आई है जहां नकली शराब के सेवन से 21 लोगों की जान चली गई. घटना के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. इस दुखद घटना के बाद पंजाब मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए शराब बनाने वाली सभी संस्थाओं की कड़ी तलाशी का अभियान जारी करने के भी निर्देश दिए है.