15 अगस्त आजादी का यह दिन पूरे देश में उत्साह से मनाया जाता है.भारतीय जनता युवा मोर्चा Ranchi महानगर के मीडिया प्रभारी आनंद पांडेय ने वृक्षारोपण के साथ इस देशभक्ति पर्व को मनाया.
आनंद पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान देकर देश को आजाद कराया ,अब इस देश को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में पर्यावरण का खास ख्याल रखना उन सभी जिम्मेदारियों में से एक है.
वर्तमान में देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से गुजर रहा है ऐसे समय आनंद पाण्डेय बेसहारा,असहाय,अनाथ बच्चों एवं जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर खड़े हुए. कई मजदूर वर्ग और किसान परिवार इस महामारी के चलते बेरोजगार हो गए. 2 टुकड़ा रोटी का जुगाड़ भी उनके लिए मुश्किल हो गया ऐसे हालात में आनंद पांडेय द्वारा देखा नहीं गया ,तब वो उनकी पूरी टीम जैसे देवराज सिंह,मनीष सिंह राजपूत,चंदन सिंह,आर्या कुणाल ,बिक्की पांडेय, ने संकल्प लिया कि जितना संभव हो सकेगा इतने लोगों कि भोजन पानी की व्यवस्था करेंगे। ऐसे में उन्होंने कई परिवारों ,अनाथ बच्चों,को चावल, दाल, अनाज इत्यादि मुहैया करवाएं और कहीं जगह तैयार भोजन के कैंप भी लगाए.
बेरोजगारी में किराए के मकान की बड़ी समस्या
कोरोना महामारी के चलते बहुत अधिक संख्या में लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में जो लोग किराए के मकान में रहते थे उन लोगों का किराया देना संभव नहीं रहा. जब लोगों ने इस समस्या का जिक्र आनंद पांडेय से किया तो उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाया क्षेत्र के अधिकारियों और पार्टी के बड़े कार्यकर्ताओं तक लोगों की इस समस्या को बताया और अनेक क्षेत्रवासियों के किराए को माफ करवा कर उनकी एक बड़ी समस्या दूर की इसी तरह हॉस्टल में पढ़ने वाले बच्चों को भी किराए देने में समस्या थी उसे भी पांडेय के प्रयास द्वारा दूर किया गया.
आनंद पांडेय आए दिन क्षेत्र की समस्याओं के लिए लोगों के बीच बने रहते हैं. जनमानस का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है.आनंद पांडेय का कहना है कि क्षेत्र में अभी और भी कई समस्याएं हैं जिनका निवारण आवश्यक है ।समाज के समृद्ध लोगों द्वारा यदि सहयोग मिले तब वह और उनकी पूरी टीम बेसहारा,असहाय,अनाथ बच्चों एवं जरूरतमंदों के लिए और अच्छे कार्य करेंगे.