खास बातचीत Prince Adhikari के साथ : सपनों का शहर मुंबई, और यहां बसी एक और नगरी यानी की “बॉलिवुड” जहां अपनी अलग पहचान बनाना इतना सरल नहीं होता। बता दें की रोजाना यहां लाखों सपने जन्म लेते हैं तो लाखों खत्म भी होते हैं। क्योंकि यह सफर तय करना बेहद मुश्किल है, कई तरह की परेशानी और संघर्षों को पार कर इंसान अपनी मंजिल के करीब पहुंच पाता है। इनमे से हीं एक नाम है जाने–माने प्रोड्यूसर Prince Adhikari का, जिन्होंने नेपाल में अपनी बनी– बनाई इवेंट कंपनी के बावजूद बॉलीवुड में अपने किस्मत को आजमाने का सोचा।
2 नवंबर को काठमांडू में जन्मे Prince Adhikari “लुक फिल्म्स” कंपनी के व्यवस्थापक हैं और वह निर्माता व अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं। बता दें की उन्होंने काठमांडू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। प्रिंस ने आईआईएमपी एंटरटेनमेंट कंपनी में एक इवेंट डायरेक्टर और मैनेजमेंट हेड के रूप में अपने आजीविका की शुरुआत की, जहां उन्होंने “कुमार सानू नाइट” और “अन्नू कपूर की अंताक्षरी” जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस सभी बड़े आयोजनों और अनुभव के बाद उन्होंने ‘अट्रैक्शन एंटरटेनमेंट’ में एक कार्यकारी निदेशक के रूप में अपना अगला काम शुरू किया, यहां उन्होंने “मेगा मॉडल प्रतियोगिता” नामक एक सफल और उच्च मंच फैशन शो का आयोजन किया था। उसके बाद अपनी सभी बड़ी उपलब्धियों और अनुभव के साथ, उन्होंने लाचीवर में प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया और वहां उन्होंने “शेखर सुमन” और “मुमता कुलकर्णी की नाइट” का आयोजन किया।
हालांकि सिर्फ इतना ही नहीं, उनके प्रिंस ने कई अथक प्रयासों के बाद अपनी एक पहचान हासिल की है। तो चलिए आपको बताते हैं उनके जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
Prince Adhikari ने शुरुआत में अपने इवेंट कंपनी के जरिए कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट, स्टार नाइट, फैशन शो और कई तरह के इवेंट आयोजित किए। उनकी इवेंट कंपनी नेपाल की सबसे बड़ी कंपनी में से एक थी। लेकिन, प्रिंस की दिलचस्पी फिल्म जगत में थोड़ी ज्यादा थी। उन्होने मुंबई जाने का फैसला किया और वहां उन्होंने किशोर निमित कपूर के पास से एक्टिंग सीखा। यहां उन्होंने फिल्ममेकिंग और फिल्म जगत से जुड़ी कई अहम बातें सीखी और जानकारी हासिल की। फिर जब वह नेपाल आए तो उन्होंने “आत्मा” नाम की फिल्म बनाई जिसमे वह बतौर अभिनेता और प्रोड्यूसर कार्यरत थे। बता दें की उन्होंने अपने फिल्म की शूटिंग, देहरादून, दार्जलिंग, सिक्किम और कई खूबसूरत जगहों में पूरी की थी। नेपाल के जाने माने डायरेक्टर अशोक श्रेष्ठा जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी और इसे नेपाल में रिलीज किया गया। इसके बाद उन्होंने एकता महक, एक ड्रग यूजर की बायोग्राफी पर काम करने का सोचा, इस प्रोजेक्ट में नम्रता श्रेष्ठा और प्रभु शमशेर जंगबहादुर राणा उनके सहभागी थे। इसके बाद उन्होंने गर्ल्स नाम की फिल्म को प्रोड्यूस किया, जिसे मनीषा कोइराला जी द्वारा प्रोमोट भी किया गया था, इस फिल्म में नेपाल की जानी–मानी अभिनेत्री जेनिशा अहम भूमिका में थी। हालांकि नेपाल में इसको बहुत ही बड़े स्तर पर लॉन्च करने के बावजूद, यह फिल्म बड़ी कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई। और प्रिंस ने इस फिल्म को मुंबई आकर बड़े कलाकारों के साथ बनाने का सोचा।
प्रिंस ने ‘लैक्मे’ फिल्म का निर्माण किया और एक अभिनेता के रूप में भी काम किया। वह क्रिस्टल फिल्म्स के को–प्रोड्यूसर के तौर पर सनी लियोन अभिनीत, “बेईमान लव” में सह-निर्माता थे। और इतना ही नहीं उन्होंने ‘धीरज कुमार’ द्वारा निर्देशित ‘काशी’ फिल्म में बतौर अभिनेता भी काम किया था। लेकिन, मुंबई आने के बाद कई चीज़ें बदल गई। उन्होंने यहां प्रोड्यूसर से डिस्ट्रीब्यूटर तक का सफर तय किया। और प्रिंस ने रूपेश पॉल के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर भी काम किया जो 6 महिला गैंगस्टर पर आधारित कहानी थी। हालांकि इसमें भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा और फिल्म शुरू नहीं हो पाई। इतना ही नहीं प्रिंस ने बताया कि वह विक्रम भट्ट के साथ भी एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन फिर नोटबंदी के कारण काफी मुश्किलें आई, और यह भी काम पूरा नहीं हो पाया।
हालांकि इसके बाद प्रिंस काफी समय तक वह खाली रहे और फिर 2018 के बाद उन्होंने 2020 में फिर से वापसी का फैसला किया। जिसके बाद प्रिंस ने “बानी” नाम की फिल्म में बतौर एसोसिएट–प्रोड्यूसर काम किया। इस फिल्म में त्रिधा चौधरी अहम भूमिका में नजर आएंगी। नवीन कुमार शर्मा जी भी इस फिल्म के को प्रोड्यूसर हैं और फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में पहुंच चुकी है। जल्द ही यह फिल्म बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगी। धीरज कुमार के साथ प्रॉन के कई आने वाले प्रोजेक्ट्स हैं जो जल्द ही लोगों के सामने आने वाले हैं।
उन्होंने बड़े ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान हासिल कर ली, हालांकि यह इतना आसान नहीं था। नेपाल से मुंबई आने के बाद उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसमे से सबसे बड़ी परेशानी थी उनकी भाषा। यहां उन्हें कई लोग ऐसे भी मिलें जिन्होंने बातें तो बहुत बड़ी बड़ी की लेकिन जब समय कुछ कर दिखाने का आया तो वह मुकर गए। ऐसे में एक प्रोड्यूसर जितने बुरे समय को देख सकता है, वह सब देख चुके हैं। कोविड 19 लॉकडाउन ने भी उनके काम को बहुत तरह से प्रभावित किया लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। और संघर्षों के बीच वह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए। आने वाले समय में वह ओटीटी से लेकर बड़े परदे पर भी धूम मचाने वाले हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा, कि अभी टेकअवे, हैंगआउट, के साथ – साथ और कई फिल्मों की तैयारी जारी है, जिसमे से कई बस अब पूरी होने वाली है। जल्द ही प्रिंस अधिकारी (Prince Adhikari) के काम को आप बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।