Amit Kumar Anshu (publicity designer) अपनी कंपनी Mint Design Productions के बैनर तले पिछले 15 वर्षों में 70 से ज्यादा फीचर फिल्मों के लिए publicity designer रह चुके हैं. Media Hindustan से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए उसका डिजाइन यानी उसका पोस्टर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.
अमित कुमार अंशु ने बताया कि कई मामलों में दर्शकों का फिल्म देखने का निर्णय फिल्म के पोस्टर से ही निर्धारित कर लिया जाता है. हालांकि फिल्म का किसी सब्जेक्ट को अच्छे से दर्शाना बहुत जरूरी है लेकिन दर्शकों के मन में फिल्म का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म की डिजाइन और ट्रेलर अच्छा होना बहुत जरूरी होता है. यही वह दो चीजें हैं जिन्हें देखकर लोग सिनेमाघरों तक पहुंचते हैं.
बता दें कि Amit Kumar Anshu बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से Master of Fine Arts की उपाधि ले चुके हैं. अपनी कला के दम पर वे कई अवार्ड भी ले चुके हैं जिनमें “Better Photography, Mumbai” द्वारा फोटोग्राफी ऑफ द ईयर 2005, छाया फोटोग्राफी कंपटीशन द्वारा बेस्ट फोटोग्राफर 2004, कलाव्रता नेशनल आर्ट कॉन्टेस्ट उज्जैन, साइंस फोटोग्राफी 2006 श्री आरआर मेहता एजुकेशनल ट्रस्ट न्यू दिल्ली, प्रेम ऑफ माय सिटी अवार्ड 2011 रेड फ्रेम बेंगलुरु इत्यादि शामिल है.
अमित ने बताया कि वर्तमान में उनकी कंपनी Mint Design Productions फिल्म्स प्रोजेक्ट के अलावा कारपोरेट कंपनीज के लिए भी डिजाइनिंग का काम कर रहे हैं जिनमें कई बड़े हॉस्पिटल, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज और आईटी कंपनीज शामिल है. पोस्टर डिजाइनिंग के अलावा उनकी कंपनी अब LOGO डिजाइनिंग, मोशन पोस्टर, वेब डिजाइनिंग, आउटडोर फोटोग्राफी, स्टोरी बोर्ड, मार्केटिंग प्रेजेंटेशन जैसे काम भी कर रही है.