जहां चाह वहीं राह जी हां किसी महान पुरुष ने यह बात यूं ही नहीं कहा है इस पंक्ति को शत-प्रतिशत चरितार्थ कर रही है भोजपुर की मध्यवर्गीय परिवार के रहने वाली गायिका Amisha Pandey हां एक मध्यवर्गीय परिवार से होने के बावजूद Amisha Pandey ने कभी हार नहीं माना और अब बहुत जल्द उनके आवाज से सजी म्यूजिक वीडियो “तुम्हारे प्यार में” बहुत जल्द zee Music से रिलीज होने वाली है जिसके निर्माता व निर्देशक Anuj Kumar Ojha है l वहीं इसके म्यूजिक डायरेक्टर उत्कर्ष सक्सेना है । इसके साथ ही Amisha Pandey की आवाज में सजी दो और कवर सॉन्ग 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है l जिसका निर्माण Asis Production कर रही है l Asis Production के फाउंडर व डायरेक्टर अनुज कुमार ओझा ने बताया कि हम नए उभरते कलाकारों को निरंतर से मौका देते आए हैं इसी क्रम में Amisha Pandey को Zee Music के एल्बम “तुम्हारे प्यार में” से संगीत व बॉलीवुड की दुनिया में हमारी कंपनी Asis Production लॉन्च करने जा रही है l
Anuj Kumar Ojha ने बताया कि कि हम लोग Amisha Pandey को यह मंच उनकी काबिलियत को देख कर दे रहे हैं वाकई वह इस मंच की हकदार हैं उन्होंने बताया कि कि आगे भी हम उन्हें निरंतर फिल्मों,म्यूजिक वीडियो, टीवी सीरियल में गायकी का अवसर प्रदान करते रहेंगे l
अमीषा पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बचपन से ही मुझे गायकी का बहुत शौक था मध्यवर्गीय परिवार के होने के बावजूद संगीत में बचपन से ही रची बसी थी लंबे संघर्ष के बाद भी मैं संगीत की दुनिया से दूर नहीं हो सकी पहले स्कूल फिर कॉलेज फिर राज्य स्तर पर मैंने अपनी गायकी का प्रदर्शन किया और मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला जिसने मेरे हौसले को पंख प्रदान किया और मैं एक नई ऊंचाई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हुई मैं धन्यवाद करना चाहूंगी Asis Production के सीईओ एंड फाउंडर Anuj Kumar ojha का जिन्होंने मुझे अपने म्यूजिक वीडियो में गायकी का अवसर प्रदान किया मैं चाहूंगी कि जिस तरह से आज तक मुझे सोशल मीडिया पर और प्रोग्राम में दर्शकों का प्यार मिलता आया है मेरे इस म्यूजिक वीडियो को भी दर्शक देखें और अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें ।
Amisha ने आगे बताया कि कि मेरी दिली इच्छा है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग करूं और इसके लिए मैं संघर्षशील हूं उन्होंने निर्माता-निर्देशक व म्यूजिक डायरेक्टर से अपील करते हुए कहा कि नए कलाकारों नए गायकों को जरूर मौका मिलना चाहिए जिससे वह अपने प्रतिभा को दिखा पाए और दुनिया के सामने उनकी प्रतिभा भी आ सके।
ज्ञात हो कि Asis Production के सीईओ एंड फाउंडर Anuj Kumar ojha की कंपनी Asis celebrity management वर्षों से नए उभरते कलाकारों को फिल्म,सीरियल,वेब सीरीज में अभिनय व गायन के लिए मौका देते आई हैं । कंपनी के निर्देशक Anuj Kumar Ojha का मानना है कि उभरते और प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका मिलना बहुत जरूरी है ताकि वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें और दुनिया के सामने उनकी प्रतिभा आ सके उन्होंने बताया कि आगे की हमारी योजना है इस साल हम 4000 नए कलाकारों को फिल्म,टीवी सीरियल व गायन के क्षेत्र में अलग अलग मंच से मौका देने जा रहे हैं जो अपने आप में भारत के इतिहास में कीर्तिमान स्थापित करेगा