बिग बी याने की अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) इनके पूरे विश्व में कई फैन्स है, और अब इसीके साथ अब एमेजॉन एलेक्सा ( Amazon Alexa ) पर भी और फैन्स होनेवाले है। एलेक्सा भी हम सभी के जैसी अमिताभ बच्चन को फैन है। इसलिए एमेजॉन ने उनके यूजर्स के लिए नई खुशखबरी लेकर आए है। अमिताभ बच्चन इनसे चर्चा करना, बात करना किसे पसंद नही है।
इसलिए कई लोगों को यह इच्छा अब पूरी हो गई है और एमेजॉन ने अमिताभ बच्चन की आवाज को एलेक्सा पर लॉन्च कर दिया है। इसीके साथ एमेजॉन ने गूगल ( Google ) सहायक और सिरी ( Siri ) की ओर रुख करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की है, और यह सेवा 19 अगस्त से शुरू की गई है।
एमेजॉन ने इस बात की खबर अपने ट्विटर हैंडल एमेजॉन इंडिया न्यूज ( Amazon India News ) से शेयर की है। उन्होने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होने अपने नए फीचर लॉन्चिंग के बारे ने कहां है। इस विडियो में अमिताभ बच्चन अपना वॉइस रेकॉर्ड करने स्टूडियो में है। वह अपने एक अलग अंदाज में हम सभी के सवालों के जवाब देने वाले है। आप उनकी आवाज में जोक्स, पोएम्स, मोटिवेशनल क्वटोस, स्टोरीज को सुन सकते है।
एमेजॉन ने अपनी बहुचर्चित सर्विस एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज को लॉन्च किया है। यूजर्स को इस साउंड को शुरू करने के लिए 149 रुपए की शुरुआती कीमत चुकानी होगी। इसके बाद यूजर्स एक साल तक इस फीचर का अनुभव ले सकते है।
अगर आप एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज शुरू करना चाहते हैं, तो आपको ‘एलेक्सा, अमिताभ बच्चन से मेरा परिचय’ कहना होगा। इसके अलावा आप इस फीचर को सीधे Amazon की साइट से खरीद सकते हैं। भुगतान के बाद आपको एलेक्सा से अमिताभ बच्चन के साथ चर्चा करने का अवसर मिलेगा।
इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको वेकअप कीवर्ड ‘अमित जी’ का इस्तेमाल करना होगा। उसके लिए आपको अपनी आवाज में बोलना होगा ‘एलेक्सा, इनेबल अमित जी वेक वर्ड’। एलेक्सा तब डिफ़ॉल्ट रूप से काम करेगी। पिछले साल, अमेज़न ने घोषणा की कि वह एलेक्सा के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज़ लाएगा। उनका उद्देश्य अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड प्रशंसकों को भी आकर्षित करना था।
साथ ही अमिताभ बच्चन इन्होंने भी अपने ट्विटर हैंडल पर विडियोज शेयर करते हुए एलेक्सा के नए फीचर के बारे में बताया है। यह एमेजॉन और अमिताभ बच्चन के लिए नई शुरुआत होनेवाली है। और अब हम सभी से बिग बी एलेक्सा द्वारा कनेक्ट होनेवाले है।