उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मे अमर गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री के लिए बचपन से ही उत्सुक थे. इसी कारण उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) में ड्रामा प्ले करना शुरू किया. शुरुआती दौर में वे एक्टिंग के फील्ड में जाना चाहते थे. परंतु उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हमारे गुप्ता ने बताया कि जब वे दिल्ली में थे तब लोग उन्हें मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से संपर्क करते थे और वे मुंबई की कास्टिंग दिल्ली से ही किया करते थे.
मुंबई की शुरुआत फिल्म तनु वेड्स मनु के साथ
मुंबई जाने का सपना हर कलाकार का होता है. अमर गुप्ता ने बताया कि फिल्म तनु वेड्स मनु में उन्हें पहली बार एक फीचर फिल्म में बैकस्टेज काम करने का मौका मिला. इसी क्रम में उन्होंने कलर येलो प्रोडक्शन से जुड़कर रांझना तनु वेड्स मनु रिटर्न हैप्पी भाग जाएगी जैसी बड़ी फिल्मों में प्रोडक्शन,कास्टिंग डिपार्टमेंट और आर्ट डिपार्टमेंट में काम किया. उन्होंने फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, एडवर्टाइजमेंट फिल्म, प्रिंट सूट, की कास्टिंग की है. हालांकि 9 साल के लंबे केरियर में उन्हें कई बार बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अपने किस्से बताते हुए अमर कहते हैं कि वर्ष 2004 में जब वे एक फिल्म सलाम नमस्ते में स्पॉट बॉय (चाय पानी देने वाला लड़का) रूप में काम कर रहे थे. तब उनकी मुलाकात फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से हुई. सिद्धार्थ आनंद ने प्रोडक्शन टीम को तुरंत अमर को फिल्म से निकालने के बारे में कहा. सिद्धार्थ आनंद ने अमर को समझाया कि उनका जीवन इस काम के लिए नहीं बना आनंद ने कहा कि अपने घर दिल्ली वापस जाएं दिल्ली में ही थिएटर और एक्टिंग ज्वाइन करें वहां से कुछ सीख कर वापस मुंबई आ कर कुछ अच्छा काम करें तब मुझे और तुम्हारे परिवार वालों को खुशी मिलेगी. अमर ने बताया कि सिद्धार्थ आनंद कि उस बात ने उनकी जिंदगी मैं परिवर्तन ला दिया. आज मैं जो कुछ भी है उनकी उस सीख की वजह से हैं. अमर अमर ने बताया कि अगर मौका मिला तो एक दिन वे सिद्धार्थ आनंद के साथ जरूर काम करना चाहेंगे.
अमर ने बताया कि उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी स्टार्ट किया है. जिसका नाम ग्लेमसर एंटरटेनमेंट रखा है. उनके आगामी फीचर फिल्म प्रोजेक्ट दस्तूर, क्रॉस(Kross),पिट्ठू (Pitthu) हैं. इनमें कई दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं. इन तीनों फिल्मों के राइटर खुद अमर गुप्ता है. अमर गुप्ता ने बताया कि फिल्म पिट्ठू (Pitthu) और फिल्म क्रॉस(Kross) की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है.