आजकल फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए चेहरे अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई संघर्ष करने आते हैं, जिनमे से कुछ लोगों की कहानी बेहद दिलचस्प होती है, जिसमे से एक हैं- अजय ठाकुर (Ajay Thakur), एक अभिनेता एवं बिजनेसमैन. मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता अजय ठाकुर ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ- साथ अपने बिज़नेस को भी समय देकर उसको कामयाब बनाया. इसके साथ ही अजय ठाकुर ने फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले नए लोगो को सुझाव दिए कि उन्हें किस प्रकार इंडस्ट्री में काम करना चाहिए.
आपको बता दें कि अभिनेता एवं बिज़नेसमैन अजय ठाकुर (Ajay Thakur) मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में दिल्ली से मॉडलिंग करके की थी. अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कई वर्षों तक दिल्ली में एक मॉडल के रूप में संघर्ष करने के पश्चात् वहाँ के प्रोडक्शन हाउसेस के द्वारा प्रोड्यूस कई शोर्ट फिल्मों में काम किया. अजय ठाकुर (Ajay Thakur) का कहना है कि उन्होंने दिल्ली में रहकर शोर्ट फिल्मों में काम करके अभिनय की कई बारीकियों को सीखा और उसके अनुसार वह मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हो गए. मुंबई में रहकर कुछ समय तक संघर्ष करके वहा उनकी मुलाकात निर्देशक संजीव कुमार राजपूत से हुई. जिस के द्वारा उन्हें दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला. अजय ठाकुर पहले ही दो फ़िल्में गोताखोर एवं Damned Graveyard की शूटिंग कर चुके है जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं. इनके अलावा अभिनेता ने फिल्म ‘दो अजनबी’ में भी काम किया है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.
अगर अभिनेता अजय ठाकुर (Ajay Thakur) के बिज़नेस की बात की जाये तो आपको बताते चलें कि वह मुख्य रूप से एक होटलियर हैं. जिसके अलावा वह अन्य भी कई व्यवसायों में शामिल हैं. उनका कहना है कि उन्होंने जब से अपने फॅमिली बिज़नेस को संभालना शुरू किया है तब से उन्होंने अपने बिज़नेस में कोई भी घाटा नहीं होने दिया. आगे भी अजय ठाकुर (Ajay Thakur) का कहना है कि वह भविष्य में भी उनके बिज़नेस को उंचाईओं तक ले जायेंगे. जब उनसे अभिनय या किसी भी क्षेत्र में नई शुरुआत करने वाले लोगों के लिए सुझाव देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, “यदि आपके इरादे नेक हैं, तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है, फिर आपका क्षेत्र कोई भी हो.”