Aerial Action Franchise Movies in Indian Bollywood cinema : जल्दी ही नई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने तैयार है। इसी के साथ बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) जल्द ही उनकी आगामी फिल्म के साथ फैन्स से मिलने आ रहे हैं। उनके आगामी फिल्म का नाम ‘ फाइटर ‘ ( Fighter ) है। इन दोनों कलाकारों को यह एकसाथ मिलकर पहली फिल्म है। इस मैं जोड़ी को लेकर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फैन्स बेहद खुश हैं।
कई दिनों से इस फिल्म के बारे में चर्चा शुरू थी। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ( Taran Adarsh ) इन्होने ट्विटरद्वारा इस फिल्म के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तरण आदर्श के ट्वीट के बाद यह फिल्म चर्चे में आ रही है।
फाइटर यह फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचायसी ( Aerial Action Franchise ) फिल्म साबित होनेवाली है। मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand ) इस फिल्म का निर्देशन करनेवाले है। यह फिल्म पूरे एक्शन से भराहुआ है। इस फिल्म की शूटिंग अन्य जगहों पर की है। इसलिए दर्शक इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। व्हायाकॉम 18 ( Viacom 18 ) स्टूडिओ इस फिल्म की निर्मिती करनेवाले है। सिद्धार्थ आनंद ने इसके पहले भी वॉर ( War ) फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन के साथ काम किया था। इसलिए फिरसे एकसाथ काम करने वह उत्साहित है। 2019 में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।
ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी 2020 को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए उन्होंने इस फिल्म के जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की। यह फिल्म अगले साल 22 सितम्बर को रिलीज होनेवाली है। यह फिल्म वीरता, संन्यास, देशप्रेम और सैन्य के कहानी पर आधारित है। इसलिए इस फिल्म की शूटिंग अन्य देशों में भी होनेवाली है।
हालाकि इस फिल्म का बजट लगभग 250 कोटी रहनेवाला है। साथ ही साथ यह फिल्म हिन्दी के साथ साथ तमिल, तेलुगु और मलायम भाषाओं के भी प्रदर्शित होनेवाली है। इस फिल्म के पहले ऋतिक रोशन ‘ विक्रम वेधा ‘ ( Vikram Vedha ) की शूटिंग पूरी करनेवाले है। साथ में ही दीपिका पादुकोण ‘ पठान ‘ ( Pathan ) और ‘ द इंटर्न ‘( The Intern ) की शूटिंग पूरी करनेवाली है। उसके बाद इस फिल्म के शूटिंग को शुरुआत होनेवाली है।