टेलिविजन पर प्रसारित इंडियाज गॉट टैलेंट ( India’s Got Talent ) इस शो को सभी दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। इस शो में सभी कंटेस्टेंट को अपनी खूबियां, प्रतिमा पूरे देशभर में दिखाने का मौका मिलता है। और बहुत कम लोगों को इस बात कि जानकारी होगी कि यह शो इस साल पहली बार सोनी टीवी ( Sony TV ) पर प्रसारित होनेवाला है। साथ हि सोनी टीवी ने ऑफिशियली इस बात कि घोषणा कि है। इसीके साथ इंडियाज गॉट टैलेंट के ऑडिशन को शुरुआत भी हुई है। यदि आपने इस शो का अभी तक प्रोमो नही देखा है, तो देर किस बात कि। क्योंकि इस हार बॉलीवुड कि सुपरस्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) इस शो के जरिए हम सभी से मिल आ रही है।
इंडियाज गॉट टैलेंट एक भारतीय रियलिटी टेलीविजन सीरिज है, जिसे साकिब जाकिर अहमद द्वारा स्थापित किया गया है और साथ हि यह वश्विक्व ब्रिटिश गॉट टैलेंट ( British Got Talent ) फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले एपिसोड का प्रीमियर 26 जून 2009 को कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ था। और अब इंडियाज गॉट टैलेंट का यह सीजन शिल्पा शेट्टी जज करनेवाली है, इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर दि गई है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ और कौन कौन नजर आनेवाले है, इस बारे में अभी तक कहां नही गया है। जल्द हि अन्य जज के बारे में भी दर्शकों को सोशल मीडिया द्वारा जानकारी दि जाएगी ऐसी संभावना है। हालाकि सोशल मीडिया पर यह प्रोमो बड़ी तेजी से वाइरल हो रहा है और शिल्पा का फोर्स एक बार नए से स्वागत किया जा रहा है। शिल्पा को फिरसे और एक नई शो के देखते हुए फैन्स बेहद खुश है।
इंडियाज गॉट टैलेंट का पहला एपिसोड 2009 में टेलीकास्ट किया गया था। अब तक 100 एपिसोड टेलीकास्ट किए जा चुके है। शो में कई टैलेंटेड कंटेंस्टेंट हिस्सा लेते है और लोगों का मनोरंजन करते है। इस शो को किरण खेर ( Kiran Kher ), सोनाली बेंद्रे ( Sonali Bendre ), शेखर कपूर ( Shekhar Kapoor ), करण जौहर ( Karan Johar), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora ) जैसे कलाकारों ने जज किया है।
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।