गुवाहाटी शहर से मुंबई की दुनिया में अपने सपने को रोज नई उड़ान दे रही हैं बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती राया लबिब (Actress Rayya Labib)। फिल्म इट्स ओवर (Film It’s Over) के जरिए एक बार फिर फिल्मों की दुनिया में बिखेरेंगी अपना जादू। लैक्मी फेम व मॉडलिंग की दुनिया में भी प्रसिद्ध राया हाल ही में आर्या बब्बर के साथ अहम भूमिका निभाती नज़र आएंगी।
आपको बता दें की Rayya Labib को बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग का बहुत शौक़ था। वह हमेशा कुछ न कुछ खुद से करने की कोशिश करते रहा करती थीं। कॉलेज के समय से उन्होंने एक्टिंग की ओर अपना कदम बढ़ाना शुरू किया और एमएनसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करते हीं वह मुंबई आ गई। मुंबई एक ऐसा शहर है जो आपकी काबिलियत को तराश आपके हुनर को पहचान, सपनों को पूरा करने में आपकी मदद करता है।
मायानगरी में आने के बाद राया ने एड, और फोटोशूट से एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा। सबसे पहले वह एक इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पर नजर आईं और फिर कुछ ही दिनों की मेहनत के बाद वह ब्लू फिश कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर बनी। दुनियाभर में उनके बैनर्स लगें, जिसके बाद उनको आगे बढ़ने के लिए और जोश मिला।
हालांकि फिल्मों में एक्टिंग करने के पीछे सबकी अपनी कहानी होती है। राया लबिब फिल्मों में एक्टिंग के जरिए समाज में एंटरटेनमेंट के साथ ही साथ सोशल मैसेज भी देना चाहती हैं। उनकी पहली फिल्म लैक्मी भी एक सोशल मैसेज पर बेस्ड थी और आने वाली फिल्म इट्स ओवर भी ऐसी ही किसी उद्देश्य से बनाई गई है। राया इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की किरदार में दिखेंगी जो काफी स्ट्रेस्ड व डिप्रेस्ड है। यह आज के समय में अधिकतर लोगों में पाया जाता है और इसके कारण कई जानें भी गई हैं। इस फिल्म के जरिए वह सभी को यह मैसेज देना चाहती हैं की हम सभी जिंदगी में खुश रह कर और मुश्किलों का सामना कर आगे जीत हासिल कर सकते हैं।
Film It’s Over के डायरेक्टर धीरज कुमार हैं जिन्होंने प्रसिद्ध फिल्म काशी: इन सर्च ऑफ़ गंगा को भी डायरेक्ट किया है। जल्द हीं उनकी इज़ाबेला कैफ और पुलकित सम्राट के साथ फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद भी आ रही है। बता दें की आर्य बब्बर और धीरज कुमार के साथ काम करने का अनुभव राया के लिए बेहद रोचक रहा। उन्होंने बहुत कुछ सीखा और बड़े ही खुशी के साथ फिल्म को पूरा किया है।
जल्द हीं इट्स ओवर सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद हो ऐसा डायरेक्टर का कहना है और वह इसे पूरा करने में लगे हुए हैं। Actress Rayya Labib ने दर्शकों से यह अपील किया है की सभी उनकी आने वाली फिल्मों को देखें और उनके बारे में रिव्यू देना न भूलें, अच्छी बुरी और सभी कमियों को सामने लाएं ताकि राया अपनी एक्टिंग में सुधार कर सकें और दर्शकों का अधिक से अधिक मनोरंजन कर सकें l
अंत में सभी छोटे शहर से मुंबई अपने सपने को पूरा करने आई लड़कियों के लिए राया कहती हैं की दौड़ना इंपॉर्टेंट नहीं जीतना इंपोर्टेंट है। आगे बढ़ते रहें और जीतने वाले अप्रोच से दौड़े और जीत हासिल करें।