बॉलीवुड न्यूज : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ( Gangubai Kathiawadi ) के बारे में। हालांकि देखा जाए तो बॉलीवुड की फिल्मों में और हिंदी वेब सीरीज में सब नया देखने मिल रहा है जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे है। जीवन में इंटरटेनमेंट तो जरूरी है ही। फिर उसमें सबकुछ शामिल है, रोमांटिक, हॉरर, थ्रिलर, एक्शन सभी फिल्में। आज के समय हम सभी देख रहे हैं कि हॉलीवुड हो या बॉलीवुड नहीं तो मराठी सिने दुनिया सभी जगह सच्ची कहानियों और घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखाई जा रही है जो कि अच्छी बात है। हमे जिस जरूरी बात कि जानकारी या कहानी पता नही होती है वह आज के समय हमे फिल्मों या वेब सिरीज के जरिए मिल रही है।
बॉलीवुड के महान निदेशक जिन्होने कई ऐतिहासिक और सुपरहिट फिल्म हिंदी सिने दुनिया को दि है वह है संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) निदेशक संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली फ़िल्म दर्शकों के सामने लेकर आए वह थी, 1994 कि हिंदी फिल्म 1942 अ लव स्टोरी ( 1942 A Love Story ) और सहायक निदेशक कि रूप में उनकी पहली फिल्म 1989 में रिलीज हुई फिल्म परिंदा ( Parinda ) थी। तभी से संजय लीला भंसाली इन्हे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसके बाद उन्होने देवदास ( Devdas ), गुजारिश ( Guzaarish ), सावरिया ( Saawariya ) जैसे फिल्मों के साथ मेरी कोम ( Mary Kom ) , गोलियों कि रासलीला रामलीला ( Goliyon Ki Raasleela Ram Leela ), बाजिराव मस्तानी ( Bajirao Mastani ) , पद्मावत ( Padmavat ), मलाल ( Malaal ) जैसी ऐतिहासिक फिल्में बॉलीवुड को दि है। इसीके साथ वह अपनी अगली आगमी ऐतिहासिक फिल्म गंगुबाई काठियावाडी को सिनेमाघरों में रिलीज करने तैयार है। उनकी आगामी फिल्म गंगुबाई काठियावाडी के वह निदेशक है हि पर साथ हि निर्माता लेखक और संगीत निर्माता भी है।
https://www.instagram.com/p/CUcP-gys2-D/?utm_medium=copy_link
गंगुबाई काठियावाडी के बारे ने बहुत हि कम लोग जानते होंगे। तो आइए हम आपको उनके बारे में कम शब्दों में जानकारी देते है। तो बात यह है कि गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी ( Gana Harjivandas Kathiawadi ) था। हालांकि गंगुबाई बचपन में अभिनेत्री बनना चाहती थी। परंतु उनकी जीवन ने अलग मोड़ लिया। करीब 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंट से प्यार हो गया और शादी करके वह मुंबई भाग गई। ऐसे में बड़े-बड़े सपने देखने वाली गंगूबाई को उनके पति ने धोखा देकर महज ₹500 में कोठे पर बेच दिया।
पति के सौदेबाजी की वजह से कम उम्र में ही गंगूबाई वेश्यावृत्ति में पहुंच गईं, जिसके चलते बाद में कई कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बने। किताब में बताया गया है कि लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ बलात्कार किया था। इसके बाद इंसाफ की मांग के लिए गंगूबाई करीम लाला से मिलीं और राखी बांधकर अपना भाई बना लिया। करीम लाला की बहन होने के चलते जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई।
गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और जयंतीलाल द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय हिंदी भाषिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) गंगुबाई कि मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आनेवाली है। साथ हि विजय राज ( Vijay Raaz ), इंदिरा तिवारी ( Indira Tiwari ), सीमा पाहवा ( Seema Pahwa ), अजय देवगन ( Ajay Devgan ), इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi) यह सभी कलाकार भी नजर आनेवाले है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो एस हुसैन जैदी ( S. Hussain Zaidi ) द्वारा लिखित पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई ( Mafia Queens of Mumbai ) पर आधारित है। फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बढ़ते मामलों और COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। तब यह 6 जनवरी 2022 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन एसएस राजामौली ( S.S Rajamouli’s RRR ) की आरआरआर के साथ टकराव से बचने के लिए , रिलीज को 18 फरवरी में बदल दिया गया है। इसीके साथ यह फिल्म 18 फरवरी 2022 को दुनिया भर ने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित है।