Actor Vivek Kumar Singh ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि मेहनत से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.यदि हम ईमानदारी से लगातार अपने काम को करते रहे तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के छोटे से गांव में जन्मे विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बचपन से ही उनमें कला के क्षेत्र में रुचि थी परंतु निवास स्थल क्षेत्र के आसपास ना तो इस तरह की कोई संस्था थी ना ही कोई व्यक्ति विशेष जो उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहन दे सके.इसीलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद मुंबई जाने का फैसला किया हालांकि परिवार के सभी सदस्य उनके इस फैसले से सहमत नहीं थे लेकिन उनकी मां सावित्री सिंह ने उनका सहयोग किया इसी कारण में मुंबई आ सके.
Vivek Kumar Singh ने बताया कि शुरुआती मुंबई का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा वह बहुत ऑडिशन देते थे लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था अब मुंबई में उनके पास रहने के लिए भी पर्याप्त धन नहीं बचा था इस कारण उन्होंने मुंबई में ही जॉब करना स्टार्ट किया .फिर लगातार एक्टिंग और ऑडिशन के अभ्यास किए .कुछ समय बाद उन्हें काम मिलना प्रारंभ हो गया जैसे-जैसे उनकी एक्टिंग में निखार आता गया उन्हें लगातार काम मिलने लगे .
Actor Vivek Kumar Singhने बताया कि वे अब तक दर्जनों टीवी सीरियल कर चुके हैं जिनमें मुख्य रुप से तारक मेहता का उल्टा चश्मा, विद्या,प्यार के पापड़ ,क्राइम पेट्रोल,मुस्कान,श्री कृष्णा, सावधान इंडिया इत्यादि शामिल है .तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके कैरेक्टर “प्रशांत”को दर्शकों ने काफी पसंद किया वही क्राइम पेट्रोल के “अब्दुल” कैरेक्टर की भी काफी चर्चा रही .
उनका बॉलीवुड सफर यहीं नहीं रुका छोटे पर्दे के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड मूवी और वेब सीरीज में भी काम किया रमा धनराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कीप सेफ डिस्टेंस ,और Monsoon Shootout में उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के साथ भी काम करने का मौका मिला.वेब सीरीज की बात करें तो वे आगामी कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 2 ,और F13 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी दल्ला में जल्द ही नजर आने वाले हैं. विवेक बहुत कम समय में जैकी श्रॉफ ,मोहन जोशी, अस्मिता पटेल,अभिषेक खन्ना नवाजुद्दीन सिद्दीकी,जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं.