बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोकचंदर सिंह (Actor Trilokchander Singh) वर्ष 1972 में हायर सकेन्डरी पास करके मुंबई आ गए थे. उस समय उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी. आपको बता दें कि यह समय वह था जब इंटरनेट तो बहुत दूर की बात मोबाइल और लेड लाइन भी पूरी तरह अस्तित्व में नहीं थे. ऐसे समय एक अनजान शहर में बॉलीवुड का सफर काफी कठिन था.
ऐसे हुई शुरुआत
मीडिया से बातचीत में Actor Trilokchander Singh ने बताया कि प्रारम्भ में दो वर्षों तक मुम्बई की एक फैक्टरी में सुपरवाइज़र की नौकरी की. Trilokchander 1981 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” के निर्देशक गोविंद मनीष के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने लगे.यह सिलसिला फ़िल्म जगत के नामचीन निर्देशक मुकुल दत्त (फिल्म “फुलवारी”), हिरेन नाग (फिल्म “अबोध”), प्रयाग राज (फिल्म “गिरफ्तार”, फिल्म “हिफाज़त” और फिल्म “गैर कानूनी”)डी. राजेन्द्र बाबू (फिल्म”प्यार करके देखो”) एस. रामानाथन (” जमानत”), योगेश भारद्वाज (“मिस अनारा” और “सरगना”), बतौर लेखक फिल्म “मिस अनारा”की पटकथा लेखन में सहयोगी लेखक के रूप में कार्यरत रहा.
जिसके बाद उन्होंने 2006 में एक शार्ट फिल्म Quick Flick World festival के लिये स्पर्धा फिल्म “SPICY GIRL” बनायी जिसने स्पर्धा पुरस्कार जीता. इतने लंबे समय में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई उतार-चढ़ाव को देखा.
इसके बाद Actor Trilokchander Singh ने जीवन यात्रा का रुख और रुझान अभिनय की तरफ मोड़ दिया. जिसके बाद से अभिनय का सिलसिला अभी भी जारी है. शुरूआत में नाटक “रोमन बाथ” दो किरदार किये. हालांकि फिल्म “फुलवारी” में स्कूल मास्टर, फिल्म “प्यार करके देखो” में डाक्टर और “मिस अनारा” में फिल्म डायरेक्टर की छोटी भूमिकाएं की पर उनसे पर्याप्त पहचान नहीं बन पायी. Zeetv पर टीवी शो “जोधा अकबर” में तांत्रिक गुरु और DD kisan पर टीवी शो “समक्रांति” में मुखिया के किरदार करने के बाद पहचान बनी और अब तक लगभग 60 टीवी शोज मे छोटी -बड़ी भूमिकाएं निभा चुके हैं. आपको बता दें कि एक्टर त्रिलोकचंदर सिंह 7 फिल्में और 7 टीवी कमर्शियल भी कर चुके हैं. जिनमें मुख्य रुप से PHULWARI, PYAR KARKE DEKHO, MISS ANARA, DARBAR ,NAREE EK PRERANA इत्यादि प्रमुख हैं.